score Card

सोते समय करता था यौन शोषण, बेटी के रोने पर चिल्लाता... ब्रिटेन सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स पर पत्नी ने लगाए बड़े आरोप

पूर्व सांसद केट क्नाइवेटन ने पहली बार अपनी शादी में झेली गई घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न की दर्दनाक कहानी साझा की है. उन्होंने बताया कि उनके पति एंड्रयू ग्रिफिथ्स ने उन्हें सोते वक्त शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और नवजात बेटी पर भी गुस्सा निकाला. अदालत ने बाद में उनके खिलाफ यौन शोषण का फैसला दिया. अब केट की कहानी ITV की डॉक्यूमेंट्री में दिखाई जा रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

ब्रिटेन की पूर्व सांसद केट क्नाइवेटन, जिन्होंने 2019 से 2024 तक बर्टन का प्रतिनिधित्व किया, ने पहली बार अपनी शादी में झेली गई घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न को लेकर चुप्पी तोड़ी है. यह कहानी ना सिर्फ एक महिला की पीड़ा को दर्शाता है, बल्कि आज भी समाज में कई महिलाएं रिश्तों और समाज के नाम पर चुप रहन को मजबूर है.

सोते हुए किया जाता था शारीरिक शोषण

दरअसल, केट ने खुलासा करते हुए कहा कि मेरे पूर्व पति और पूर्व सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स ने बिना उनकी अनुमति के सोते समय कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे. उन्होंने बताया कि वह कभी-कभी रोती थी, तो कभी चुपचाप सब कुछ सहती थी, लेकिन जब वह इस चीज का विरोध करती थी तो उन्हें लात मारकर निकाल दिया जाता था. कई बार तो उन्हें घर छोड़ने की भी नौबत आ जाती थी.

दो हफ्ते की बेटी पर चीख पड़े ग्रिफिथ्स

केट की मानें तो जब उनकी बेटी केवल दो सप्ताह की थी, तब एक सुबह ग्रिफिथ्स ने सिर्फ रोने पर उस मासूम पर भयंकर गुस्सा निकाला. उन्होंने बच्ची से अपशब्द कहते हुए उसे चुप रहने के लिए चिल्लाया. यह वह क्षण था जब केट को अहसास हुआ कि अब यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उनकी बेटी की भी सुरक्षा का सवाल है.

“कोई तुम पर विश्वास नहीं करेगा”

जब भी केट ग्रिफिथ्स को पुलिस में शिकायत करने की धमकी देतीं, तो उनका जवाब होता: “कोई तुम पर विश्वास नहीं करेगा, मैं सांसद हूं. पुलिस मुझे जानती है, मुझे ‘ब्लू आइड बॉय’ मानती है.” इस तरह मानसिक दबाव और डर का ऐसा जाल बुना गया था, जिसमें एक पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर महिला भी फंस गई थी.

“सब कुछ परफेक्ट लगता था, पर सच्चाई दर्दनाक थी”

केट बताती हैं कि बाहर से उनका रिश्ता एक आदर्श शादी जैसा दिखता था. लोग उन्हें एक खुशहाल दंपत्ति मानते थे. लेकिन उस ‘खुशहाल’ दिखने वाले जीवन के पीछे वर्षों की चुप्पी, डर और प्रताड़ना छिपी थी, जिसकी भनक तक किसी को नहीं थी.

अदालत ने माना, केट के साथ हुआ यौन शोषण 

2021 में एक फैमिली कोर्ट के जज ने माना कि एंड्रयू ग्रिफिथ्स ने केट के साथ बलात्कार और बार-बार शारीरिक शोषण किया. इससे पहले, ग्रिफिथ्स को 2018 में दो महिलाओं को तीन हफ्तों में 2,000 से ज्यादा अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में अपने पद से हटा दिया गया था. यह वही व्यक्ति था, जिसे कभी महिला अधिकारों का समर्थक और थेरेसा मे का करीबी माना जाता था.

“मैंने वादा किया था कि घरेलू हिंसा पीड़ितों की आवाज बनूंगी”

सांसद बनने के बाद केट ने खुद से एक वादा किया था कि वह अपने जैसे अन्य पीड़ितों की आवाज बनेंगी. “मेरे लिए पीड़ा सिर्फ उस 10 साल की शादी में नहीं थी, बल्कि उसके बाद के 5 सालों में भी थी, जब उन्होंने कानून और कोर्ट का इस्तेमाल कर मुझे मानसिक रूप से सताया,” केट ने कहा.

नई डॉक्यूमेंट्री में सामने आएगी सच्चाई

ITV1 और ITVX पर प्रसारित होने जा रही डॉक्यूमेंट्री “Breaking The Silence: Kate’s Story” में केट क्नाइवेटन ने अपने अनुभवों को विस्तार से साझा किया है. यह डॉक्यूमेंट्री न सिर्फ उनके व्यक्तिगत संघर्ष को दिखाती है, बल्कि परिवार न्यायालय प्रणाली की खामियों को भी उजागर करती है, जो हर साल हजारों घरेलू हिंसा के मामलों में न्याय देने में विफल रहती है.

घरेलू हिंसा किसी भी वर्ग, जाति या पेशे तक सीमित नहीं

केट की कहानी इस बात का सबूत है कि घरेलू हिंसा सिर्फ एक तबके की समस्या नहीं है. यह सीमाओं और दिखावे से परे है. चाहे कोई प्रोफेशनल हो या राजनेता, जब तक पीड़ितों की आवाज को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह समाज सुरक्षित नहीं कहा जा सकता.

calender
21 July 2025, 06:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag