मुंबई के ISKCON मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई मंदिर की सुरक्षा... जांच जारी
मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है. धमकी में कहा गया है कि यदि 16 घंटे के भीतर कुछ अनजान मांगे पूरी नहीं की गईं, तो मंदिर परिसर में पाँच आरडीएक्स बमों से विस्फोट किया जाएगा.

मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर को एक ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी में कहा गया है कि यदि कुछ मांगें 16 घंटे के भीतर पूरी नहीं की गईं, तो मंदिर परिसर में 5 आरडीएक्स बम लगाकर विस्फोट किया जाएगा.
धमकी तमिलनाडु की राजनीतिक मांगों से जुड़ी
आपको बता दें कि यह धमकी "Immanuel_sekaran" नामक ईमेल आईडी से भेजी गई थी. भेजे गए मेल में लिखा गया है कि तमिलनाडु की डीएमके सरकार को तमिलनाडु पुलिस संगठन से जुड़े एक दिवंगत नेता नैनार दास की सिफारिशों को लागू करना चाहिए. यदि सरकार ऐसा करने में विफल रही, तो मुंबई स्थित इस्कॉन मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है.
पुलिस अलर्ट, गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
हालांकि, धमकी मिलने के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने इस्कॉन मंदिर और आस-पास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. साथ ही राज्य और केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है. गिरगांव स्थित गमदेवी पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियाँ
वहींं, इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसी तरह के ईमेल के माध्यम से धमकी भरे संदेश पहले भी मिल चुके हैं, जिनमें एक जैसा पैटर्न देखा गया है. हालांकि, अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध गतिविधि या ठोस सबूत नहीं मिले हैं. फिर भी, सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जरूरी जांच और निगरानी कार्यवाही कर रही हैं.
चौपाटी के पास स्थित है मंदिर, बढ़ाई गई सुरक्षा
गिरगांव का इस्कॉन मंदिर मुंबई के व्यस्त और सार्वजनिक स्थल – चौपाटी के पास स्थित है. इसकी धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को देखते हुए पुलिस ने पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और साइबर क्राइम टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है.
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर सवाल, जांच जारी
इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है.


