score Card

हार्ट अटैक या संदिग्ध मौत! उज्बेकिस्तान के होटल में मेघालय के प्रधान सचिव का मिला शव, क्या बोले सीएम संगमा?

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं चल रही हैं और रजी की पत्नी बुखारा के लिए रवाना हो गई हैं. सीएम संगमा ने एक्स पर पहले पोस्ट में कहा, "जीओएम के प्रमुख सचिव, आईआरटीएस, सैयद एमडी ए रजी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ." 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मेघालय के प्रधान सचिव सैयद एमडी ए रजी उज्बेकिस्तान की निजी यात्रा के दौरान होटल के कमरे में मृत पाए गए. भारतीय रेलवे के अधिकारी रजी 2021 से पूर्वोत्तर राज्य में प्रतिनियुक्ति पर थे. अधिकारियों के अनुसार, वह 4 अप्रैल से उज्बेकिस्तान के बुखारा शहर में थे और उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से होने की आशंका है. सोमवार की सुबह जब रजी ने फोन पर कोई जवाब नहीं दिया तो होटल के कर्मचारियों ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. रिपोर्ट के अनुसार, होटल के कर्मचारियों ने रजी के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसका शव बरामद किया. 

सीएम संगमा ने जताया शोक 

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं चल रही हैं और रजी की पत्नी बुखारा के लिए रवाना हो गई हैं. सीएम संगमा ने एक्स पर पहले पोस्ट में कहा, "जीओएम के प्रमुख सचिव, आईआरटीएस, सैयद एमडी ए रजी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ." 

उन्होंने कहा, "रज़ी की अविश्वसनीय दक्षता और अटूट समर्पण उनके द्वारा संभाले गए हर विभाग में स्पष्ट था और उन्होंने हमेशा प्रत्येक कार्य को स्वामित्व के स्तर के साथ किया, जिसने उनके आस-पास के लोगों को प्रेरित किया. लेकिन अपने काम के नैतिकता से परे, रज़ी एक गर्मजोशी से भरे, हंसमुख व्यक्ति थे जो हर किसी के लिए रोशनी लेकर आते थे. उन्हें उनके साथियों द्वारा बहुत प्यार और सम्मान दिया जाता था, और उनकी अनुपस्थिति हम सभी में एक गहरी खाई बन गई है."

calender
08 April 2025, 02:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag