score Card

गाजा में बंधकों की रिहाई शुरू, हमास ने 7 बंदियों का पहला जत्था सौंपा

Israel Hamas ceasefire: इजराइल-हमास युद्धविराम के तहत सात इजराइली बंधकों को रेड क्रॉस के जरिए रिहा किया गया. यह दो वर्षों के संघर्ष के बाद शांति की दिशा में पहला कदम है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे अपनी कूटनीतिक सफलता बताया और गाजा पुनर्निर्माण के लिए शांति बोर्ड गठन की घोषणा की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Israel Hamas ceasefire: इजराइल और हमास के बीच हाल ही में हुए नए युद्धविराम समझौते के तहत सोमवार सुबह सात इज़राइली बंधकों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया गया. यह रिहाई की पहली लहर है, जो दो वर्षों तक चले भयानक संघर्ष के बाद इज़राइल लौटने का रास्ता खोलती है.

बंधकों की पहचान

रिहा किए गए बंधकों में एतान मोर, गली और जिव बर्मन, मतान एंग्रिस्ट, ओमरी मिरान, गाय गिल्बोआ दलाल और एलन अहेल शामिल हैं. इन्हें सबसे पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे सुरक्षित रूप से रेड क्रॉस को सौंपे जाएं. यह कदम युद्धविराम समझौते का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो दोनों पक्षों के बीच बढ़ती शांति की उम्मीद जगाता है.

दो साल के संघर्ष के बाद वापसी की उम्मीद

ये सात बंधक दो साल से युद्ध के दौरान बंदी बनाए गए थे और अब उनकी रिहाई से परिवार और देश में राहत की लहर दौड़ गई है. यह पहली रिहाई की लहर है, जिससे आशा जताई जा रही है कि भविष्य में और भी बंधकों को मुक्त किया जाएगा.

युद्धविराम के बाद शांति की राह

इजराइल और हमास के बीच नया युद्धविराम समझौता संघर्ष विराम की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे दोनों पक्षों के बीच तनाव कम होने और मानवीय स्थितियों में सुधार की उम्मीद है. बंधकों की रिहाई इस शांति प्रक्रिया में एक सकारात्मक संकेत है, जो आगे के संघर्षों को रोकने में मदद कर सकती है.

रेड क्रॉस की भूमिका

इस प्रक्रिया में रेड क्रॉस की भूमिका अहम रही है, जिसने बंधकों को सुरक्षित तौर पर सौंपने का काम संभाला. मानवाधिकार और युद्ध के दौरान बंदियों के उचित व्यवहार के लिए रेड क्रॉस का योगदान शांति प्रयासों को मजबूती देता है.

मैं युद्ध रोकने में माहिर-ट्रंप

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिस्र की यात्रा पर रवाना हुए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इजराइल-हमास युद्ध अब खत्म हो चुका है. ट्रंप ने गाजा युद्ध को रोकने का श्रेय लेते हुए कहा कि उन्होंने 8 युद्धों को खत्म किया है. इसमें भारत-पाकिस्तान सीजफायर भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मैं युद्ध रोकने में माहिर हो चुका हूं. हालांकि, भारत लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान से सीजफायर में किसी तीसरे देश ने मध्यस्थता की थी.  

गाजा पुनर्निर्माण के लिए बनेगा शांति बोर्ड

राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि गाज़ा के युद्धोत्तर पुनर्निर्माण की देखरेख के लिए एक शांति बोर्ड का गठन जल्द किया जाएगा. उन्होंने गाजा को विध्वंस स्थल बताते हुए कहा कि अब समय है कि क्षेत्र को फिर से खड़ा किया जाए. ट्रंप ने यह भी कहा कि इजराइल के बाद वे मिस्र जाएंगे, जहां वे दुनिया के कई प्रभावशाली नेताओं से मिलकर इस शांति प्रक्रिया को मजबूती देंगे.

calender
13 October 2025, 11:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag