score Card

कैसा होगा Trump 2.0 का कैबिनेट? जानें कौन-कौन होगा शामिल

Trump 2.0 Cabinet: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में बंपर जीत के साथ ही डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने मंत्रिमंडल की तैयारी शुरू कर दी है. ट्रम्प ने इस बार अपने मंत्रिमंडल में कुछ पुराने सहयोगियों के साथ-साथ नई हस्तियों को भी जोड़ा है. रिपब्लिकन पार्टी का अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों पर नियंत्रण होने से ट्रम्प के पास प्रभावशाली निर्णय लेने की क्षमता होगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump 2.0 Cabinet: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला हैरिस पर जीत हासिल करते ही अपने मंत्रिमंडल की तैयारी शुरू कर दी है. अपने दूसरे कार्यकाल में, ट्रम्प ने उन सहयोगियों और नेताओं को अहम पदों पर नियुक्त करने का फैसला लिया है जिन्होंने चुनाव अभियान के दौरान उनका समर्थन किया था. रिपब्लिकन पार्टी का अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों पर नियंत्रण होने से ट्रम्प के पास प्रभावशाली निर्णय लेने की क्षमता होगी.

ट्रम्प ने इस बार अपने मंत्रिमंडल में कुछ पुराने सहयोगियों के साथ-साथ नई हस्तियों को भी जोड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पिछले प्रशासन में की गई गलतियों से सीख लेते हुए नई रणनीतियों को अपनाने का संकेत दिया है.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत: एलिस स्टेफनिक

अमेरिकी कांग्रेस की सबसे कम उम्र की सदस्य और ट्रम्प की समर्थक एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में चुना गया है. स्टेफनिक ने यूएन में अमेरिका के हितों की रक्षा का वादा किया है और रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रम्प की नीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.

व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ: सूसी विल्स

सूसी विल्स  ट्रम्प के अभियान की वरिष्ठ प्रबंधक थीं. वह अब व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ बनेंगी. विल्स का राजनीति में दशकों का अनुभव है. उन्होंने 1980 में रोनाल्ड रीगन के लिए भी अभियान में काम किया था. अपने सख्त और साहसी प्रबंधन के लिए जानी जाने वाली "आइस मेडेन" सूसी ने ट्रम्प के अभियान में नए मतदाताओं को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नीति के उप प्रमुख: स्टीफन मिलर

आव्रजन मामलों के कट्टर समर्थक और ट्रम्प के पुराने सहयोगी स्टीफन मिलर को नीति के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. मिलर पहले भी ट्रम्प के कई नीतिगत फैसलों के पीछे मुख्य व्यक्ति रहे हैं, और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान "अमेरिका फर्स्ट" जैसी नीतियों को बढ़ावा दिया.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार: माइक वाल्ट्ज

फ्लोरिडा से पूर्व कांग्रेस सदस्य और नेशनल गार्ड के सेवानिवृत्त अधिकारी माइक वाल्ट्ज को ट्रम्प ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है. वाल्ट्ज की चीन पर आक्रामक नीति के कारण वह चर्चित रहे हैं, और वह अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों को मजबूत करने के पक्षधर हैं. उनके कार्यक्षेत्र में गाजा, यूक्रेन, रूस और उत्तर कोरिया से जुड़े मुद्दे शामिल होंगे.

पर्यावरण संरक्षण एजेंसी प्रमुख: ली ज़ेल्डिन

न्यूयॉर्क के कांग्रेस सदस्य ली ज़ेल्डिन को पर्यावरण संरक्षण एजेंसी का नेतृत्व सौंपा गया है. ज़ेल्डिन अमेरिका की ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ावा देने और अमेरिकी नौकरियों को पुनर्जीवित करने के पक्षधर हैं. हालांकि पर्यावरण संबंधी अनुभव उनके पास सीमित है, लेकिन ट्रम्प ने उन पर अमेरिकी व्यवसायों के हितों को संरक्षण देने का भरोसा जताया है.

बॉर्डर ज़ार: थॉमस डी होमन

इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) के पूर्व कार्यवाहक निदेशक थॉमस डी होमन को बॉर्डर ज़ार के रूप में नियुक्त किया गया है. होमन ने ट्रम्प के साथ आव्रजन पर सख्त नीति का समर्थन किया है और उनका कहना है कि वे अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे, हालांकि उन्होंने इसे "मानवीय तरीके" से करने का आश्वासन दिया है.

calender
12 November 2024, 06:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag