score Card

इंसानों को छोड़नी होगी धरती और फिर तबाही... बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 3797 तक धरती पर सभी प्राणी गायब हो जाएंगे और इंसान दूसरे सौर मंडल में बस जाएंगे. उनकी कई भविष्यवाणियां जैसे कोरोना महामारी, 9/11 और 2004 सुनामी सच साबित हुई हैं, लेकिन उनकी भविष्यवाणियों की वैज्ञानिक प्रमाणिकता पर सवाल भी उठते रहे हैं.

बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने हमेशा से ही अपनी चौंकाने वाली भविष्यवाणियों के लिए सुर्खियां बटोरी हैं. उनका कहना है कि भविष्य में इंसान धरती छोड़कर दूसरे सौर मंडल में बस जाएंगे और 3797 तक धरती पर कोई भी प्राणी जीवित नहीं रहेगा. बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी कई लोगों के लिए हैरान करने वाली हो सकती है, क्योंकि वे पहले भी कुछ भविष्यवाणियों के सही होने के कारण चर्चा में आ चुकी हैं. 

इंसान का भविष्य दूसरे सौर मंडल में?

बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणियों में 3797 तक धरती पर सभी प्राणियों के गायब होने की बात कही है. उनका मानना था कि इस समय तक इंसान अपनी असाधारण वैज्ञानिक प्रगति के कारण पृथ्वी से बाहर अन्य सौर मंडल में बसा होगा. ये भविष्यवाणी काफी हद तक विज्ञान के विकास और अंतरिक्ष यात्रा में इंसान की बढ़ती दिलचस्पी से जुड़ी हुई प्रतीत होती है.

कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई

बाबा वेंगा ने कुछ ऐसी भविष्यवाणियां की थी, जो समय के साथ सच साबित हुई हैं. इनमें कोरोना महामारी, 2004 की सुनामी, और 9/11 का हमला शामिल हैं. इन घटनाओं ने उनकी भविष्यवाणियों की सटीकता को लेकर चर्चाएं और बहस शुरू कर दी थी. हालांकि, उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों की वैज्ञानिक प्रमाणिकता पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन जिस तरह की घटनाएं घटित हुई, उसने उनकी भविष्यवाणियों को प्रमाणित कर दिया है.

2043 में यूरोप में मुसलमानों का राज होगा

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2043 में यूरोप में मुसलमानों का शासन स्थापित होगा. ये भविष्यवाणी खासतौर पर धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण विषय बन गई है. बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी ने पूरी दुनिया में हलचल मचाई है, क्योंकि इस समय तक वैश्विक राजनीति में कई बदलाव हो सकते हैं. हालांकि, इस भविष्यवाणी की सटीकता पर कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है, लेकिन इसे लेकर कई अटकलें जारी हैं.

बाबा वेंगा का जीवन और उनकी शक्तियां

बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और उन्होंने अपने जीवन के पहले कुछ सालों में एक हादसे में अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. इस दुर्घटना के बाद उन्हें भविष्य देखने की शक्ति प्राप्त हुई, जो उन्हें एक अद्वितीय भविष्यवक्ता बनाती थी. उन्हें पश्चिमी देश का बाल्कन भी कहा जाता है, क्योंकि उनकी भविष्यवाणियों के कारण वे पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गई.

विज्ञान और बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां

हालांकि, बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रमाणित नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने जिन घटनाओं की भविष्यवाणी की, वे घटनाएं सच साबित हुई हैं. इसका मतलब ये नहीं कि उनकी सभी भविष्यवाणियां सच होंगी, लेकिन उनके द्वारा दिए गए संकेतों और घटनाओं से ये स्पष्ट होता है कि भविष्यवाणी की शक्ति कभी-कभी किसी विशेष घटनाक्रम से जुड़ी होती है.

calender
06 May 2025, 12:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag