मैं युद्ध खत्म कराने में एक्सपर्ट हूं...ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट, बोले- गाजा में 8वां युद्ध रुकवाया
Trump India Pakistan mediation: मध्यपूर्व यात्रा से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध सहित कई वैश्विक संघर्षों को सुलझाया है. उन्होंने गाजा युद्धविराम को अपनी आठवीं सफलता बताया. हालांकि भारत ने उनकी भूमिका को खारिज किया. ट्रंप मिस्र में शांति सम्मेलन में भी भाग लेंगे और गाजा पुनर्निर्माण पर चर्चा करेंगे.

Trump India Pakistan mediation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी मध्यस्थता क्षमताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. मिडिल ईस्ट यात्रा पर रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दुनिया के कई पुराने और जटिल संघर्षों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया है. इसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच के विवाद को भी शामिल बताया.
ट्रंप ने कहा कि गाजा संघर्ष में हालिया सीजफायर उनकी मध्यस्थता से सुलझाया गया आठवां युद्ध है. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी संघर्ष चल रहा है. मैं लौटकर उसे भी सुलझाऊंगा. मैं युद्धों को हल करने में माहिर हूं.
भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप का दावा
भारत और पाकिस्तान के बीच के पुराने युद्धों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि कुछ युद्ध दशकों तक चले, जिनमें लाखों लोग मारे गए. लेकिन मैंने कई मामलों को एक दिन में सुलझा दिया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने आर्थिक दबाव के माध्यम से यह सफलता हासिल की, विशेष रूप से टैरिफ और व्यापार नीतियों के जरिए.
ट्रंप ने उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने भारत और पाकिस्तान से कहा कि अगर आप युद्ध करेंगे, तो मैं आप दोनों पर 100% से 200% तक का टैरिफ लगा दूंगा. उनके अनुसार, इस धमकी के बाद 24 घंटे में युद्ध रुक गया. हालांकि भारत सरकार ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है.
भारत का स्पष्ट इनकार
भारत ने साफ किया है कि मई 2025 में घोषित सीजफायर उसकी स्वतंत्र पहल थी और इसमें किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में किसी के कहने पर कोई बदलाव नहीं किया. विदेश मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया कि अमेरिका के साथ व्यापार और टैरिफ की चर्चा का ऑपरेशन सिंदूर से कोई लेना-देना नहीं है.
लोगों की जान बचाना लक्ष्य
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ये सब किसी पुरस्कार के लिए नहीं किया. मैंने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ये काम नहीं किया, बल्कि इसलिए किया ताकि लोगों की जान बच सके. उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें यह सम्मान मिलता है तो यह उनके लिए गौरव की बात होगी.
गाजा युद्ध खत्म
ट्रंप ने एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए गाजा में युद्धविराम की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अब युद्ध समाप्त हो चुका है और हर कोई इस फैसले से खुश है. चाहे वह यहूदी हों, मुसलमान या फिर अरब राष्ट्र.
मिस्र में शांति सम्मेलन की तैयारी
इजराइल यात्रा के बाद ट्रंप मिस्र जाएंगे, जहां वे एक वैश्विक शांति सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि इसमें दुनिया के कई बड़े और शक्तिशाली देशों के नेता भाग लेंगे, और सभी गाज़ा पुनर्निर्माण व क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सहमत हैं.


