score Card

खत्म हुआ गाजा में युद्ध...मिस्र के लिए रवाना हुए राष्ट्रपति ट्रंप, इजराइल-हमास में कराएंगे समझौता

Israel Hamas ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा युद्ध के समाप्त होने की पुष्टि की और शांति प्रयासों के तहत इजराइल की यात्रा की. वे मिस्र में शांति सम्मेलन में भी भाग लेंगे. युद्धविराम के बावजूद नेतन्याहू ने सैन्य अभियान जारी रहने की बात कही. बंधकों की अदला-बदली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Israel Hamas ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि गाजा में चल रहा युद्ध अब समाप्त हो चुका है और वे इजराइल की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. यह दौरा हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम के बाद उनका पहला विदेश दौरा है. राष्ट्रपति ट्रंप, इजराइली संसद को संबोधित करने के साथ-साथ मिस्र में एक उच्च स्तरीय शांति सम्मेलन में सह-अध्यक्षता भी करेंगे.

युद्ध समाप्त, हालात सामान्य होंगे

रिपोर्टरों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि युद्ध अब खत्म हो चुका है. हम उम्मीद करते हैं कि अब सब कुछ सामान्य हो जाएगा. एयरफोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कतर की मध्यस्थता की सराहना की और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रयासों की प्रशंसा की. ट्रंप ने यह भी कहा कि कुछ बंधकों को उम्मीद से पहले रिहा किया जा सकता है.

गाजा पुनर्निर्माण के लिए बनेगा शांति बोर्ड

राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि गाज़ा के युद्धोत्तर पुनर्निर्माण की देखरेख के लिए एक शांति बोर्ड का गठन जल्द किया जाएगा. उन्होंने गाजा को विध्वंस स्थल बताते हुए कहा कि अब समय है कि क्षेत्र को फिर से खड़ा किया जाए. ट्रंप ने यह भी कहा कि इजराइल के बाद वे मिस्र जाएंगे, जहां वे दुनिया के कई प्रभावशाली नेताओं से मिलकर इस शांति प्रक्रिया को मजबूती देंगे.

शर्म अल-शेख में शांति सम्मेलन

राष्ट्रपति ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी सोमवार को शर्म अल-शेख में आयोजित हो रहे शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसमें 20 से अधिक देशों के नेता शामिल होंगे, जिनमें फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, भारत, तुर्की, सऊदी अरब और जॉर्डन के प्रतिनिधि शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और यूरोपीय परिषद के प्रमुख भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

हमास का विरोध

हालांकि हमास ने इस शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है, लेकिन बंधकों की अदला-बदली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इजराइली प्रवक्ता के अनुसार, सोमवार सुबह तक 20 जीवित बंधकों को रिहा किया जाएगा और 28 मृतकों के शव वापस किए जाएंगे. बदले में, इजराइल 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

नेतन्याहू की चेतावनी

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि युद्धविराम एक नई शुरुआत है, लेकिन सैन्य अभियान पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा संबंधी चुनौतियाँ अभी भी मौजूद हैं और कुछ दुश्मन फिर से हमला करने की योजना बना सकते हैं.

रिटर्निंग होम ऑपरेशन शुरू

इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने रिटर्निंग होम नामक अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य हमास के कब्जे से सभी बंधकों को मुक्त कराना है. चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल इयाल ज़मीर ने एक वीडियो में पुष्टि की कि इज़राइल अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

calender
13 October 2025, 07:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag