आज रात ही फतवा जारी कर दें...CM ममता के बयान पर फूटा पीड़िता के पिता का गुस्सा, बोले- मेरी बेटी की जान को खतरा
Durgapur Rape Case : दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप के बाद पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर लड़कियों को बाहर न जाने की सलाह ही समाधान है, तो सरकार कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पा रही. उन्होंने अपनी बेटी को ओडिशा शिफ्ट करने की मांग की और कहा कि उन्हें बंगाल में सुरक्षा महसूस नहीं हो रही. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Durgapur Rape Case : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया है. यह वारदात शुक्रवार रात हुई, जब छात्रा अपने एक पुरुष मित्र के साथ बाहर गई थी. आरोप है कि तीन युवकों ने उसका अपहरण कर उसे जंगल में ले जाकर बलात्कार किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वे पुलिस कस्टडी में हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से नया विवाद
पीड़िता के पिता का आक्रोश
पीड़िता के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य की कानून-व्यवस्था को संभालने में विफल रही हैं, इसलिए अब वह विक्टिम पर ही दोष मढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इस समय चलने-फिरने की हालत में नहीं है और बिस्तर पर है. परिवार डरा हुआ है और उन्हें बेटी की जान का खतरा लग रहा है.
ओडिशा शिफ्ट करने की मांग
पीड़िता का परिवार मूल रूप से ओडिशा के बालासोर का रहने वाला है. पिता ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से अपील की है कि उनकी बेटी को भुवनेश्वर शिफ्ट करने में मदद करें. उन्होंने कहा कि उन्हें बंगाल में अब किसी पर विश्वास नहीं है और उनकी बेटी की सुरक्षा खतरे में है. उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद दुर्गापुर में छिपकर रह रहे हैं जबकि उनकी पत्नी, जो मधुमेह की मरीज हैं, अस्पताल में बेटी के साथ हैं.
सरकारी कार्रवाई और जनता का रोष
इस घटना ने बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री के बयान को लेकर विपक्षी दलों और महिला संगठनों ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि पीड़िता को दोष देने के बजाय सरकार को सुरक्षा व्यवस्था सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.


