score Card

Bardhaman Station Stampede : कोई भगदड़ नहीं हुई... बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की खबर को रेलवे ने किया खारिज

Burdwan Station Stampede News : पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान स्टेशन पर रविवार शाम भगदड़ की खबरों को रेलवे ने सिरे से खारिज किया है. रेलवे के मुताबिक, फुटओवर ब्रिज पर एक महिला के गिरने से तीन लोग घायल हुए, जिसे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने भगदड़ का रूप दे दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रेलवे ने स्थिति को सामान्य बताया है. कोई हताहत नहीं हुआ है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Burdwan Station Stampede News : बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम एक संभावित भगदड़ की खबर को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 10 से 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आई. हालांकि, रेलवे ने इस खबर को पूरी तरह निराधार और गलत बताया है.

कोई भगदड़ नहीं हुई, रेलवे का आधिकारिक बयान

आपको बता दें कि कोलकाता में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने रविवार देर शाम स्पष्ट रूप से कहा कि बर्द्धमान स्टेशन पर भगदड़ जैसा कोई हादसा नहीं हुआ. भीड़ पूरी तरह नियंत्रित और सामान्य थी. उन्होंने बताया कि एक महिला के गिरने से महज तीन लोग घायल हुए हैं और यह घटना भीड़भाड़ से संबंधित नहीं है.

फुटओवर ब्रिज पर महिला फिसली
वहीं, रेलवे के अनुसार, शाम के समय एक महिला फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई. महिला के गिरने से उसके पास बैठे दो यात्री भी असंतुलित होकर गिर पड़े, जिससे तीनों लोग मामूली रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.

रेलवे की त्वरित कार्रवाई
हालांकि, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और घायलों को मदद पहुंचाई. रेलवे के डॉक्टरों की टीम ने मौके पर प्राथमिक इलाज किया और फिर घायलों को अस्पताल ले जाया गया. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई मृत्यु नहीं हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर रखने की जरूरत
रेलवे प्रशासन ने मीडिया से सटीक जानकारी देने की अपील की है और कहा कि अफवाहों से बचना जरूरी है, ताकि यात्रियों में अनावश्यक भय और भ्रम न फैले. यह घटना भीड़ या अव्यवस्था का परिणाम नहीं थी, बल्कि एक व्यक्तिगत दुर्घटना थी, जिसे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने गलत तरीके से पेश किया.

calender
12 October 2025, 10:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag