score Card

पुतिन के जासूसों की पहचान, जानिए कैसे होते हैं उनके लक्षण

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूरोप में जासूसी गतिविधियां बढ़ गई हैं. लातविया की खुफिया एजेंसी ने एक गाइड जारी कर बताया है कि असली रूसी जासूस कैसे दिखते हैं. नागरिकों को सलाह दी गई है कि संदेह होने पर तुरंत पुलिस या सेना को सूचना दें और सावधान रहें.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूरोप में तनाव बढ़ गया है. कई बाल्टिक देशों, जैसे स्वीडन, फिनलैंड और नॉर्वे ने अपने नागरिकों के लिए युद्ध या आपदा से बचने के लिए गाइड जारी की है. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस 2027 तक अपनी सेना तैयार कर सकता है और NATO के रक्षा समझौते को चुनौती दे सकता है. इस बीच, लातविया ने अपने नागरिकों के लिए एक गाइड जारी की है, जिसमें बताया गया है कि "पुतिन के जासूस" कैसे दिखते हैं और उन्हें कैसे पहचाना जा सकता है.

लातविया की खुफिया एजेंसी MIDD ने कहा है कि असली रूसी जासूस आम लोगों जैसे दिखते हैं, लेकिन उनके लुक्स और हरकतों से इन्हें पहचाना जा सकता है. जैसे कि गंदा पहनावा, सफाई की कमी, फौजी स्टाइल में कटे बाल और गंभीर चेहरा. ये लोग स्थानीय लोगों या पर्यटकों जैसे नहीं होते, लेकिन उनका व्यवहार संदिग्ध हो सकता है. ये अक्सर जंगलों या सुनसान इलाकों में रहते हैं, लेकिन प्रकृति में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते.

पुतिन के जासूसों की पहचान

इसके अलावा, जो लोग बहुत निजी सवाल पूछते हैं या अजीब तरीके से तैयारी दिखाते हैं, जैसे फर्स्ट-एड किट, रेडियो, और नक्शे, उन्हें लेकर भी सतर्क रहना चाहिए. अगर आपको ऐसे व्यक्ति पर शक हो, तो खुद कोई कार्रवाई न करें. इसकी जगह, पुलिस, सेना या खुफिया एजेंसी को तुरंत सूचना दें.

calender
17 May 2025, 12:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag