score Card

भारत ने चीन को दिया करारा जवाब: ‘नाम बदलने से नहीं बदलेगी सच्चाई’

विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में जारी एक बयान में अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों का नाम बदलने के चीन के नवीनतम प्रयास को दृढ़ता से खारिज कर दिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदलने की कोशिश को एक बार फिर सख्ती से खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि यह राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब चीन के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 11-12 मई 2025 को अरुणाचल प्रदेश के 27 स्थानों के लिए नए नामों की सूची जारी की. यह चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र पर दावा जताने का ताजा प्रयास है.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को एक कड़े बयान में कहा, "हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के अपने व्यर्थ और निरर्थक प्रयासों में लगा हुआ है." मंत्रालय ने आगे कहा, "हम इस तरह के प्रयासों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं. केवल रचनात्मक नामकरण से इस निर्विवाद वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है."

चीन के नाम बदलने के प्रयास पर विदेश मंत्रालय सख्त

यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस प्रकार का दावा किया हो. पिछले वर्ष अप्रैल 2024 में भी चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 30 स्थानों के नाम बदलकर एक सूची जारी की थी. इस सूची में 12 पहाड़, चार नदियाँ, एक झील, एक पहाड़ी दर्रा, 11 आवासीय क्षेत्र और एक जमीन का टुकड़ा शामिल था. इसके साथ ही चीन ने विस्तृत अक्षांश, देशांतर और उच्च-रिज़ॉल्यूशन नक्शा भी प्रकाशित किया था.

भारत ने चीन को सुनाई खरी-खोटी

चीन अरुणाचल प्रदेश को "जांगनान" नाम से पुकारता है और वर्षों से इस क्षेत्र पर दावा जताता रहा है. 2017 में चीन ने पहली बार छह स्थानों के लिए नामों की सूची जारी की थी. इसके बाद 2021 में 15 स्थानों और 2023 में 11 स्थानों की नामावली प्रकाशित की गई.

अरुणाचल पर दावे व्यर्थ और निरर्थक

भारत ने बार-बार दोहराया है कि इन तथाकथित 'मानकीकृत' नामों से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह राज्य भारतीय संघ का एक अभिन्न हिस्सा है. विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि ऐसे नाम महज काल्पनिक और दुष्प्रचार के हिस्से हैं और इनसे ज़मीनी सच्चाई नहीं बदलती. भारत ने दुनिया को यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह अरुणाचल प्रदेश को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम या दबाव की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा.

calender
14 May 2025, 11:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag