score Card

भारत हमारे लिए बहुत मायने रखता... दोस्ते के समर्थन में बोला रूस- भारतीय सामानों का रूसी बाजार में स्वागत

रूस ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ की आलोचना करते हुए कहा कि भारत उसके लिए बेहद अहम है. रूसी अधिकारी रोमन बाबुश्किन ने कहा कि अमेरिका ने अर्थव्यवस्था को हथियार बना लिया है, जबकि रूस कभी भारत पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा. उन्होंने पुतिन-मोदी की बातचीत का ज़िक्र किया और बताया कि पुतिन इस साल भारत दौरे पर आ सकते हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

India Russia Relations : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर शुल्क लगाए जाने की धमकी के बीच रूस ने भारत के साथ अपने संबंधों को अहम बताया है. बुधवार को रूसी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी रोमन बाबुश्किन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “भारत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है” और अमेरिका की ओर से जो दबाव बनाया जा रहा है, वह “एकतरफा और अनुचित” है.

रूसी दूतावास ने ट्रंप टैरिफ की आलोचना की 

दरअसल, रूसी दूतावास के चार्ज डी'अफेयर्स रोमन बाबुश्किन ने ट्रंप सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ की आलोचना की और कहा कि यह अमेरिका की “एकतरफा दबाव नीति” का हिस्सा है. उन्होंने साफ कहा कि रूस को नहीं लगता कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद करेगा. साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि "अगर पश्चिम आपकी आलोचना कर रहा है, तो इसका मतलब है कि आप सही कर रहे हैं."

अमेरिका ने अर्थव्यवस्था को हथियार बना लिया
बता दें कि बाबुश्किन ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि उसने अपनी आर्थिक ताकत को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, “दोस्त कभी एक-दूसरे पर प्रतिबंध नहीं लगाते, रूस ऐसा कभी नहीं करेगा.” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की ये नीतियाँ दुनिया में डॉलर की विश्वसनीयता को नुकसान पहुँचा रही हैं.

भारत-रूस के बीच मजबूत साझेदारी का भरोसा
रूसी अधिकारी ने कहा कि भारत और रूस ने हमेशा कठिन समय में भी एक-दूसरे के साथ सहयोग के रास्ते खोजे हैं. उन्होंने बताया कि रूस के पास भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति जारी रखने के लिए एक “विशेष प्रणाली” मौजूद है, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक हित सुरक्षित रहेंगे.

भारतीय सामानों का स्वागत करता है रूस
अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ को 50% तक बढ़ाने के सवाल पर बाबुश्किन ने कहा, “अगर भारतीय उत्पादों को अमेरिकी बाजार में दिक्कत हो रही है, तो रूसी बाजार उनका स्वागत करता है.” उनका यह बयान भारत-रूस व्यापार को और मजबूती देने की ओर इशारा करता है.

चीन के विदेश मंत्री की भारत यात्रा पर बोला रूस 
बाबुश्किन ने यह भी कहा कि रूस को खुशी है कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा “बहुत सफल” रही. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत, रूस और चीन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता भी होगी.

पुतिन और मोदी की हुई फोन पर बातचीत
रूसी अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल ही में दो बार फोन पर बातचीत हुई है. पहली बातचीत 8 अगस्त को हुई थी, जिसमें यूक्रेन युद्ध और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की गई. दूसरी बातचीत 18 अगस्त को हुई, जिसमें पुतिन ने ट्रंप से अलास्का में हुई अपनी मुलाकात की जानकारी साझा की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता रहा है और वह भविष्य में भी रूस के साथ संवाद जारी रखना चाहता है.

साल के अंत तक भारत आ सकते है पुतिन 
अंत में बाबुश्किन ने जानकारी दी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल के अंत तक भारत का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है.

calender
20 August 2025, 04:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag