पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत का सबसे बड़ा आर्थिक वार, 12 करोड़ का माल जब्त
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत का दबाव और बढ़ गया है। अब ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ के तहत पाकिस्तान से तीसरे देशों के जरिए आने वाला 12 करोड़ से ज्यादा का माल जब्त कर सरकार ने बड़ा संदेश दे दिया है।

National News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई मोर्चों पर कार्रवाई तेज कर दी है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकी ठिकाने तबाह करने के बाद अब ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ शुरू किया गया है। इसका मकसद पाकिस्तान से तीसरे देशों के जरिए हो रही तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाना है राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने इस ऑपरेशन में अब तक 12 करोड़ 4 लाख रुपये का पाकिस्तानी सामान पकड़ लिया है। यह माल सीधे पाकिस्तान से नहीं बल्कि UAE के रास्ते भारत लाया जा रहा था। सभी जब्त सामान को कानूनी प्रक्रिया के तहत सीज किया गया है।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में बताया कि जुलाई 2025 तक इस ऑपरेशन में 5 मामले दर्ज किए गए हैं। सभी में सामान पाकिस्तान में बना हुआ था और उसे अमीरात के जरिए भारत भेजा गया। सरकार ने साफ किया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
UAE से हो रही थी तस्करी
जांच में सामने आया कि माल पहले पाकिस्तान के कराची बंदरगाह से दुबई भेजा गया। वहां कंटेनर बदलकर जेबेल अली पोर्ट से भारत भेज दिया गया। यह तरीका इसलिए अपनाया गया ताकि पाकिस्तान के सीधे आयात पर लगे प्रतिबंध को चकमा दिया जा सके।
जून में बड़ी खेप पकड़ी गई
26 जून को अधिकारियों ने 39 कंटेनरों में 1115 मीट्रिक टन सामान जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये थी। इस मामले में एक आयातक कंपनी के पार्टनर को गिरफ्तार भी किया गया। DGFT के आदेश और कई कानूनों का उल्लंघन पाया गया।
पहलगाम हमले के बाद सख्ती
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आने वाले हर तरह के आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन जांच में पता चला कि पाकिस्तान से माल तीसरे देशों के जरिए भेजा जा रहा है। इसके बाद ही ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ शुरू हुआ।
नेटवर्क पर कड़ी निगरानी
DRI और कस्टम विभाग अब ऐसे नेटवर्क पर खास निगरानी रख रहे हैं। खुफिया एजेंसियों को इनपुट दिया गया है कि पाकिस्तान से जुड़े कारोबारी UAE और अन्य देशों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि इस तरह की हर कोशिश को नाकाम किया जाएगा।


