जया बच्चन ने फिर दिखाया तीखा तेवर, दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सेल्फी लेने वाले को दिया धक्का
दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसमें जया बच्चन गुस्से में एक शख्स को धक्का देती नजर आ रही हैं. वीडियो में वे जोर से कहती सुनाई दे रही हैं, क्या कर रहे हैं आप? यह क्या है?

Jaya Bachchan: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में हैं. मंगलवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे व्यक्ति के साथ उनका तीखा रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जया बच्चन उस व्यक्ति को धक्का देते हुए कह रही हैं 'क्या कर रहे हैं आप? यह क्या है?'
इस घटना के दौरान उनके साथ शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थीं. जैसे ही जया बच्चन ने व्यक्ति को धक्का दिया, प्रियंका चतुर्वेदी ने मुड़कर चारों ओर देखा और फिर क्लब के भीतर चली गईं. यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने सार्वजनिक रूप से किसी के प्रति नाराजगी व्यक्त की हो. इससे पहले भी संसद में और कार्यक्रमों के दौरान उनका तेज मिजज सुर्खियां बटोर चुका है.
सेल्फी ले रहे युवा में थप्पड़ रसीद कर दिया जया बच्चन जी ने 😡
आपको क्या लगता है मित्रों???? (कमेंट ) pic.twitter.com/4c6LR9MYN3— Yati Sharma (@yati_Official1) August 12, 2025
इतना गुस्सा किस बात का पैसों का घमंड यह समाजवादी पार्टी का असर 🤔
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मचा हंगामा
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जब एक व्यक्ति जया बच्चन के पास आकर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा, तो उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उसे पीछे धकेल दिया. वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि वह व्यक्ति मोबाइल कैमरे के साथ उनके पास खड़ा होता है, और तभी जया बच्चन गुस्से में पूछती हैं . 'क्या कर रहे हैं आप? यह क्या है?'
संसद में भी दिखा था गुस्सा
हाल ही में संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष बहस के दौरान भी जया बच्चन सत्ता पक्ष के सदस्यों पर भड़क गई थीं. उन्होंने बीच में टोकने पर कहा कि या तो आप बोलिए, या मैं बोलूंगी. इस दौरान उनके पास बैठीं प्रियंका चतुर्वेदी को भी उन्होंने हल्की डांट लगा दी थी.
प्रियंका चतुर्वेदी
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान जब सत्ता पक्ष के सदस्यों ने बीच में बोलना जारी रखा, तो जया बच्चन ने नाराजगी जताई. इस दौरान प्रियंका चतुर्वेदी अपने दाहिने हाथ से इशारा करती दिखीं, जिस पर जया बच्चन ने उनकी ओर मुड़कर कहती हैं 'प्रियंका, मुझे नियंत्रित मत करो.'


