score Card

अमेरिका के शिकागो में भारतीय मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, दहशत में लोग, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं

28 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी केविन पटेल को शिकागो के लिंकन पार्क में सीने में गोली लगी और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई. शिकागो पुलिस ने अभी तक किसी व्यक्ति की पहचान नहीं की है और न ही किसी संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के शिकागो के लिंकन पार्क में बुधवार को एक भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय केविन पटेल के रूप में हुई. गोली लगने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार,  इस गोलीबारी की वजह अभी सामने नहीं आई है. शिकागो पुलिस ने बताया कि पटेल को 16 अप्रैल को रात करीब 9:20 बजे शिकागो के वेस्ट लिल एवेन्यू के 800-ब्लॉक में गोली मारी गई. रिपोर्ट के अनुसार, कल देर रात ही कुक काउंटी मेडिकल एग्जामिनर के कार्यालय ने उसकी पहचान केविन पटेल के रूप में की.

गोली की आवाज से हड़कंप

रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले गैरेट मूर्स ने 16 अप्रैल को घायल पटेल को देखा और उसे एडवोकेट इलिनोइस मेसोनिक मेडिकल सेंटर ले गए. हालांकि, इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इस हत्या की जांच शिकागो पुलिस द्वारा की जा रही है, जो अभी भी इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं है कि 16 अप्रैल की रात को क्या हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात करीब 9:20 बजे पड़ोस में रहने वाले गैरेट मूर्स गोली की आवाज सुनकर घबरा गए और बाहर निकलकर देखा कि पटेल अपने पड़ोसी के घर के सामने जमीन पर घायल अवस्था में पड़े हैं. उन्होंने पटेल की छाती पर गोली के घाव को तौलिए से दबाकर बहते ब्लड को रोकने की कोशिश की और चिकित्सा हेल्पलाइन 911 पर फोन किया. मूर्स ने बताया कि दो अन्य लोगों ने उनकी मदद की और अस्पताल ले जाते समय पटेल की सांसें चल रही थीं और उनकी हालत में सुधार हो रहा था. 

किसी की गिरफ्तारी नहीं, जांच जारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक पुरुष और एक महिला को घटनास्थल से पैदल पूर्व दिशा की ओर भागते देखा था. क्लारा नाम की एक महिला ने बताया कि उसने एक पैकेज देखा जिसमें पटेल को गोली मारी गई थी और अपराध स्थल के अंदर जमीन पर एक स्वेटशर्ट पड़ी थी. शिकागो पुलिस ने पूरे इलाके की जांच की और उसे घेर लिया.यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी से पहले क्या हुआ था, लेकिन अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि जिस क्षेत्र में पटेल की गोली मारकर हत्या की गई थी, उसके आसपास पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी.

कल घटनास्थल पर अधिकारियों की विशेष उपस्थिति दर्ज कराई गई और बेलमोंट क्षेत्र के जासूस मामले की जांच कर रहे हैं. शिकागो के 43वें वार्ड के एल्डरमैन, टिममी नुडसन ने पटेल की गोलीबारी के बारे में कोई भी जानकारी रखने वाले लोगों से आगे आने को कहा है. लिंकन पार्क निवासी जोएन मॉस ने बताया कि कैसे निवासी सदमे और चिंता की स्थिति में हैं, क्योंकि यह क्षेत्र "आम तौर पर एक सुरक्षित और अच्छा पड़ोस" है. पटेल की गोली मारकर हत्या को लगभग 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही संदिग्धों की पहचान की गई है. 

अमेरिका में गोलीबारी में इतनी मौतें

एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में बंदूक से संबंधित चोटों के कारण 47,000 मौतें हुईं , जिनमें से 17,000 बंदूक से हत्याएं थीं. अमेरिकन साइकियाट्रिक एसोसिएशन के अनुसार, बंदूक हिंसा एक “राष्ट्रीय समस्या” है ,और भले ही अमेरिका में बंदूक से हत्या की घटनाओं में कमी आई है, लेकिन यह दुनिया के लगभग हर दूसरे देश की तुलना में लगभग सात गुना अधिक है.

calender
18 April 2025, 02:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag