score Card

तुर्की में इंस्टाग्राम बैन, एक्सेस को ब्लॉक करने की नहीं बताई वजह

Instagram Ban: तुर्की ने अचानक ही पूरे देश में इंस्टाग्राम पर रोक लगा दी है. देश के सूचना प्रौद्योगिकी नियामक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी, लेकिन बैन का कोई कारण या अवधि नहीं बताई गई. इस बैन की वजह से इंस्टाग्राम का मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहा है. यह कदम तुर्की के संचार अधिकारी फहरेटिन अल्तुन की बुधवार को की गई टिप्पणी के बाद आया है. अल्तुन ने इंस्टाग्राम की आलोचना करते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म ने हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या पर शोक संदेशों को ब्लॉक कर दिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Instagram Ban: आज के दौर में सोशल मीडिया हमारे लाइफस्टाइल का एक पार्ट बन चुका है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई सोशल मीडिया का यूज करता है. हम कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करते हैं. जिनमें एक काफी महत्वपूर्ण है इंस्टाग्राम. ये एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप एंटरटेनमेंट से लेकर बिजनेस तक के काम कर सकते हैं. लेकिन कई देश ऐसे हैं जहां इस तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करना बैन है. ऐसा ही एक मामला तुर्की से सामने आया है. जहां की सरकार ने अचानक ही इंस्टाग्राम एक्सेस को ब्लॉक कर दिया. तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ. 

दरअसल तुर्की (Turkey) में आज इंस्टाग्राम एक्सेस ब्लॉक कर दिया गया है. देश के इंफोटेक रेगुलेटर ने इस बारे में जानकारी दी. हालांकि इंस्टाग्राम एक्सेस को ब्लॉक करने के पीछे की क्या वजह है, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया  है. ऐसे में अब तुर्की के लोग इंस्टाग्राम यूज नहीं कर सकेंगे.

तुर्की में अब नहीं कर सकेंगे इंस्टाग्राम यूज

बता दें कि देश के सूचना प्रौद्योगिकी नियामक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी, लेकिन बैन का कोई कारण या अवधि नहीं बताई गई. इस बैन की वजह से इंस्टाग्राम का मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहा है. यह कदम तुर्की के संचार अधिकारी फहरेटिन अल्तुन की बुधवार को की गई टिप्पणी के बाद आया है. अल्तुन ने इंस्टाग्राम की आलोचना करते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म ने हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या पर शोक संदेशों को ब्लॉक कर दिया है.

फहरेटिन अल्तुन ने किया ट्वीट

अल्तुन ने एक्स पर लिखा कि यह सेंसरशिप है, पूरी तरह से. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम ने अपने इस कदम के लिए कोई नीतिगत उल्लंघन का हवाला नहीं दिया है. इंस्टाग्राम के पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (META.O) की ओर से अभी तक इस बैन या अल्तुन की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

तुर्की सरकार ने नहीं बताई वजह

तुर्की के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार प्राधिकरण (BTK) ने 2 अगस्त के इस फैसले को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया है. यह बैन कई सवाल खड़े करता है. क्या यह केवल हानिया की मौत पर संदेशों के ब्लॉक होने की वजह से है या कुछ और कारण भी हैं? तुर्की सरकार ने इस बैन का कोई कारण नहीं बताया है, जिससे अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है.

calender
02 August 2024, 12:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag