ईरान ने मस्जिद पर फहराया लाल झंडा, हमास प्रमुख की मौत का लेगा बदला?
ईरान के द्वारा लाल झंडा पारंपरिक रूप से मुहर्रम के दौरान शहीदों के खून का प्रतीक माना जाता है. मस्जिद पर इसे फहराना ईरान का मतलब बदला लेने की कसम को दर्शाता है. यह कदम हमास प्रमुख की हत्या से ठीक पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद उठाया गया है.

नई दिल्ली: हमास प्रमुख इस्माइल की इजरायली हवाई हमले में कथित हत्या के बाद ईरान ने जंग का ऐलान कर दिया है. ईरान ने क़ोम में जामकरन मस्जिद पर 'लाल झंडा' फहरा दिया है. ईरानी नव निर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने गए हमास प्रमुख की मौत ईरान के लिए शर्मिंदगी की बात है. यही कारण है ईरान ने हमास प्रमुख की मौत होने के बाद कहा है कि उनकी मौत का बदला लेना हमारा फर्ज है.
ईरान के द्वारा लाल झंडा पारंपरिक रूप से मुहर्रम के दौरान शहीदों के खून का प्रतीक माना जाता है. मस्जिद पर इसे फहराना ईरान का मतलब बदला लेने की कसम को दर्शाता है. यह कदम हमास प्रमुख की हत्या से ठीक पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद उठाया गया है.
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने हत्या की निंदा करते हुए इसे "आपराधिक और कायरतापूर्ण" करार दिया. उन्होंने इजरायल पर गाजा में अपने लंबे और असफल अभियान से ध्यान हटाने के लिए हमास प्रमुख को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जहां इजरायली फौज उन्नत हथियारों के बावजूद संघर्ष कर रही है.
क्या बोला ईरान?
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने इस्माइल की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके कत्ल का बदला लेना तेहरान का कर्तव्य है. अरब मीडिया के मुताबिक, अयातुल्ला खामेनेई ने अपने बयान में कहा कि इजरायल ने अपने लिए कड़ी सजा का आधार मुहैया कराया है और ईरान अपने देश के अंदर इस्माइल के कत्ल का बदला लेना अपना कर्तव्य समझता है. अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि इस्माइल ने सम्मानजनक रास्ते पर अपनी जान जोखिम में डालकर वर्षों तक लड़ाई लड़ी और इस रास्ते पर अपने लोगों और बच्चों का बलिदान देते हुए हमेशा शहादत के लिए तैयार रहे.
#BREAKING Iran raises the red flag of revenge on the dome of Jamkaran Mosque after the assassination of Hamas leader Ismail Haniyeh. pic.twitter.com/bZN9RybOti
— Clash Report (@clashreport) July 31, 2024
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ( IRGC) ने हत्या की निंदा करते हुए कहा 'आपराधिक और कायरतापूर्ण' बताया उन्होंने इजरायल पर गाजा में अपने लंबे और असफल अभियान से ध्यान हटाने के लिए हनीयाह को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जहां इजरायली सेना उन्नत हथियारों के बावजूद संघर्ष कर रही है.