score Card

इजरायल ने मानी सीजफायर डील, नेतन्याहू ने ट्रंप को कहा धन्यवाद

Israel Iran ceasefire: ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन से जारी तनाव अब थमता नजर आ रहा है. अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों ने युद्धविराम पर सहमति जता दी है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस फैसले की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद किया और कहा कि ईरानी परमाणु खतरे को सफलतापूर्वक खत्म कर दिया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Israel Iran ceasefire: ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन से जारी युद्ध अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर सहमति बन गई है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस समझौते की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विशेष रूप से धन्यवाद किया.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इजरायल ने अपने सैन्य अभियान के सभी उद्देश्यों को पूरा कर लिया है और अब वह अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव पर युद्धविराम को स्वीकार कर रहा है. हालांकि नेतन्याहू ने साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि ईरान इस समझौते का उल्लंघन करता है, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.

ट्रंप की पहल से बना युद्धविराम समझौता

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, "ऑपरेशन के उद्देश्यों की प्राप्ति के मद्देनज़र और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूर्ण समन्वय में, इजरायल ने पारस्परिक युद्धविराम के लिए राष्ट्रपति के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है."

बयान में आगे कहा गया, "इजरायल अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप का ईरानी परमाणु खतरे को खत्म करने में सहयोग और रक्षा समर्थन के लिए आभार प्रकट करता है."

ईरान की असहमति के बाद यू-टर्न

इस ऐतिहासिक घोषणा से कुछ ही घंटे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर युद्धविराम की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इजरायल और ईरान अपने अंतिम सैन्य मिशन पूरे करने के बाद युद्धविराम की शुरुआत करेंगे. हालांकि शुरुआत में ईरान ने इस समझौते से इंकार कर दिया था. ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है. लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने अपना रुख बदलते हुए युद्धविराम की पुष्टि कर दी.

मिसाइल हमलों के बाद युद्धविराम लागू

ट्रंप की घोषणा के बावजूद ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखे. इजरायली एम्बुलेंस सेवा के मुताबिक इन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हुई. इसके बाद ट्रंप ने एक और पोस्ट में पुष्टि की कि युद्धविराम अब प्रभावी हो चुका है और उन्होंने दोनों देशों से इसका पालन करने की अपील की.

calender
24 June 2025, 12:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag