'फिटे मुंह तेरा...' बी प्राक का दिलजीत पर तंज? हानिया आमिर संग फिल्म को लेकर बवाल!
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर दिलजीत को सोशल मीडिया पर तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक का एक पोस्ट वायरल हो गया है, जिसे लोग सीधे तौर पर दिलजीत से जोड़कर देख रहे हैं.

पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन इससे जुड़ा विवाद ज़ोर पकड़ता जा रहा है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ दिलजीत की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध की बाढ़ आ गई है. फैंस इस कदम को देशविरोधी बताते हुए दिलजीत पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच मशहूर सिंगर बी प्राक की एक पोस्ट ने और भी हलचल मचा दी है, जिसे दिलजीत से जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल, सरदार जी 3 का ट्रेलर जैसे ही 22 जून को रिलीज हुआ, दिलजीत को हानिया आमिर के साथ रोमांटिक अंदाज में देख फैंस भड़क उठे. कई यूज़र्स ने उन्हें याद दिलाया कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की जान गई थी और ऐसे समय में पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करना असंवेदनशीलता है.
फिटे मुंह तुम्हारा- बी प्राक का पोस्ट
बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमा चुके बी प्राक ने इस मुद्दे पर बिना किसी का नाम लिए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कई आर्टिस्ट अपना जमीर बेच चुके हैं. फिटे मुंह तुम्हारा.' इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया कि यह टिप्पणी दिलजीत दोसांझ की फिल्म को लेकर ही है.
यूट्यूब इंडिया से हटाया गया ट्रेलर
विवाद बढ़ने के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर यूट्यूब इंडिया से हटा लिया गया है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी.
क्यों बढ़ा विरोध?
भारत में पहले से ही पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध है. खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह विरोध और तेज हो गया. इंडियन फिल्म फेडरेशन्स और केंद्र सरकार की ओर से भी स्पष्ट संदेश दिया गया कि किसी भी रूप में पाकिस्तानी कंटेंट को भारत में जगह नहीं दी जाएगी. OTT प्लेटफॉर्म्स से भी पाकिस्तानी सीरीज़ और गाने हटाए जा चुके हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी
एक यूज़र ने लिखा, “देश में खून बहा है और तुम पाकिस्तान के आर्टिस्ट के साथ रोमांस कर रहे हो? शर्म करो दिलजीत.” वहीं कुछ ने बी प्राक की पोस्ट को सपोर्ट करते हुए कहा कि ऐसे कलाकारों का बहिष्कार होना चाहिए.
क्या बोले दिलजीत?
अब तक इस विवाद पर दिलजीत दोसांझ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि बी प्राक की पोस्ट और सोशल मीडिया का दबाव देखकर यह तय है कि आने वाले दिनों में इस पर दिलजीत की ओर से सफाई आ सकती है.

