score Card

ईरान-रूस-अमेरिका भिड़ते रहे, लेकिन उत्तर कोरिया को कोई छूता भी नहीं… ऐसा क्यों?

उत्तर कोरिया पिछले 50 सालों से किसी युद्ध में शामिल नहीं हुआ, फिर भी उसकी परमाणु ताकत और किम जोंग उन की अनिश्चितता ने उसे दुनिया का सबसे खतरनाक राष्ट्र बना दिया है.

यूक्रेन से लेकर गाजा तक युद्ध की आग धधक रही है, वहीं एक ऐसा परमाणु संपन्न राष्ट्र भी है जो किसी प्रत्यक्ष युद्ध में शामिल नहीं है, वो हैं उत्तर कोरिया. किम जोंग उन का नेतृत्व ना केवल रहस्यमय है बल्कि इतना अनिश्चित भी है कि पूरी दुनिया उसके हर कदम पर नजर रखती है. अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश भी उसके खिलाफ खुला मोर्चा खोलने से बचते हैं.

किम जोंग उन का यही ‘अनप्रीडिक्टेबल’ रवैया उसे बाकी देशों से अलग बनाता है. एक ऐसा तानाशाह जो कभी भी, किसी भी उकसावे पर मिसाइल दाग सकता है. वो अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटता और दुनिया सिर्फ देखती है, बिना प्रतिक्रिया के.

क्यों उत्तर कोरिया से कोई नहीं लेता पंगा?

परमाणु ताकत और अनिश्चित नेतृत्व

उत्तर कोरिया एक घोषित परमाणु राष्ट्र है और उसने कई बार मिसाइल परीक्षण कर इस बात को सिद्ध भी किया है. सबसे बड़ा डर किम जोंग उन की अनिश्चित सोच है. विशेषज्ञों के मुताबिक, किसी भी छोटे से उकसावे पर वो तुरंत आक्रामक कदम उठा सकते हैं. दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल, जो उत्तर कोरिया की सीमा से केवल 50 किलोमीटर दूर है, हर वक्त खतरे में रहती है. किम कई बार इसे तबाह करने की धमकी दे चुके हैं.

चीन और रूस की ढाल

उत्तर कोरिया को वैश्विक राजनीति में सबसे बड़ी सुरक्षा चीन और रूस के सहयोग से मिलती है. चीन उसे अमेरिका और उसके सहयोगियों के बीच एक ‘बफर ज़ोन’ की तरह इस्तेमाल करता है, जबकि रूस के साथ उसके रक्षा संबंध लगातार गहरे हो रहे हैं. हाल की रिपोर्ट्स के अनुसार, किम ने यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद के लिए सैनिक तक भेजे हैं. ऐसे में उत्तर कोरिया पर हमला करना चीन और रूस से सीधा टकराव मोल लेने जैसा होगा.

मनोवैज्ञानिक युद्ध की महारत

किम जोंग उन सिर्फ मिसाइल और हथियारों के बल पर नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक युद्ध में भी माहिर हैं. वह समय-समय पर मिसाइल परीक्षण कर पूरी दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराते रहते हैं. ये परीक्षण सैन्य से ज्यादा राजनीतिक होते है- दुनिया को डराने और चेतावनी देने के लिए. विश्लेषक इसे 'मैडमैन थ्योरी कहते हैं- एक रणनीति जिसमें नेता खुद को इतना खतरनाक दिखाता है कि कोई उससे टकराने की सोच भी ना सके. किम का संदेश साफ है- "जो मुझे छेड़ेगा, वो बचेगा नहीं."

50 साल से युद्ध रहित लेकिन सबसे ज्यादा खतरनाक

दुनिया के तमाम परमाणु राष्ट्रों- अमेरिका, रूस, भारत, चीन, इजराइल ने पिछले कुछ दशकों में युद्ध लड़े हैं. लेकिन उत्तर कोरिया पिछले 50 सालों से किसी युद्ध में शामिल नहीं हुआ है. इसके बावजूद वो सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है क्योंकि वह युद्ध नहीं करता, सिर्फ चेतावनी देता है और पूरी दुनिया उस चेतावनी को गंभीरता से लेती है.

calender
03 July 2025, 07:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag