सच हो रही जापानी ‘बाबा वेंगा’ की भविष्यवाणी? आपदा की चेतावनी से दहशत
जापान में हालिया भूकंप और मंगा कलाकार रयो तत्सुकी की भविष्यवाणी ने 5 जुलाई 2025 को संभावित आपदा को लेकर दहशत फैला दी है. हालांकि प्रशासन ने इन दावों को अफवाह करार देते हुए जनता से सतर्क रहने और घबराने से बचने की अपील की है.
जापान एक बार फिर प्रकृति और कल्पना के संयोग से उपजे डर की चपेट में है. दक्षिण-पश्चिमी जापान के टोकारा द्वीप के पास आए 5.5 तीव्रता के भूकंप ने न सिर्फ दीवारों में दरारें डालीं, बल्कि लोगों की धड़कनें भी तेज कर दीं. इस आपदा के समय ने मंगा कलाकार रयो तत्सुकी की उस भविष्यवाणी को फिर से सुर्खियों में ला दिया, जिसमें उन्होंने अपनी मंगा The Future I Saw में 5 जुलाई 2025 को एक बड़ी आपदा का दावा किया था. सोशल मीडिया पर #July5Disaster ट्रेंड कर रहा है और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में जुलाई की अपनी यात्रा रद्द कर चुके हैं. प्रशासन ने साफ किया है कि इस भविष्यवाणी का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. मियागी के गवर्नर योशिहिरो मुराई ने अपील की, “कृपया इन अफवाहों पर ध्यान न दें और जापान की यात्रा जारी रखें.” जापान ने वैज्ञानिक तैयारी और आपदा प्रबंधन को ही अपना सबसे बड़ा हथियार बना रखा है.