score Card

वापसी की सीमा पर इजराइल की हां, ट्रंप बोले- हमास की पुष्टि के बाद तत्काल लागू हो सीजफायर

Israel Hamas ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि इज़राइल गाज़ा से प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमत हो गया है और हमास की पुष्टि के बाद युद्धविराम लागू होगा. प्रस्ताव में बंधक-कैदी अदला-बदली, गाज़ा प्रशासन का हस्तांतरण और चरणबद्ध वापसी शामिल है. नेतन्याहू ने भी जल्द बंधक रिहाई की उम्मीद जताई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Israel Hamas ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की कि इजराइल और हमास के बीच शांति प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है. उनके अनुसार, इजराइल गाजा से पीछे हटने की प्रारंभिक रेखा पर सहमत हो चुका है, जिसे हमास के साथ भी साझा किया गया है. ट्रंप ने कहा कि जैसे ही हमास इस प्रस्ताव की पुष्टि करेगा, तुरंत युद्धविराम लागू कर दिया जाएगा और बंधकों व कैदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे आगे चलकर गाजा से इजराइल की चरणबद्ध वापसी का मार्ग प्रशस्त होगा.

ट्रुथ सोशल पर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “इजराइल ने प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमति दी है, जिसे हमने हमास को दिखाया और साझा किया है. जब हमास इसकी पुष्टि करेगा, तब युद्धविराम तुरंत प्रभावी हो जाएगा. कैदी और बंधक दोनों छोड़े जाएंगे और वापसी के अगले चरण की तैयारी होगी. यह हमें 3,000 साल पुरानी तबाही के अंत के करीब ले जाएगा.”

हमास पर दबाव डालने की कोशिश

राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास से अपील की कि वह उनकी शांति योजना पर तुरंत प्रतिक्रिया दे और अनावश्यक देरी से बचे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमास हिंसा बंद नहीं करता और हथियार नहीं डालता, तो पूरा समझौता बेकार साबित होगा. ट्रंप ने यह भी भरोसा जताया कि इस नाज़ुक समझौते को टिकाऊ बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

गाजा युद्धविराम पर अहम प्रगति

ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब गाजा युद्धविराम समझौते पर सकारात्मक संकेत मिले हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, हमास अमेरिकी राष्ट्रपति की शांति योजना पर सहमत हो गया है. इस प्रस्ताव में इजराइली बंधकों की रिहाई और गाजा का प्रशासन फिलिस्तीनी नेतृत्व को सौंपने की बात शामिल है.

नेतन्याहू का रुख

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा की जा सकती है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इजराइल गाज़ा से पूरी तरह पीछे हटने का इरादा नहीं रखता. इसके साथ ही, मिस्र में सोमवार से दोनों पक्षों के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू होने की संभावना है, लेकिन अभी भी कई मुद्दे स्पष्ट नहीं हैं. इनमें यह सवाल शामिल है कि हमास किस हद तक शर्तों को मानने को तैयार है और इजराइल अपनी सुरक्षा चिंताओं को कैसे हल करेगा.

ट्रंप की 20 सूत्रीय शांति योजना

ट्रंप की प्रस्तावित शांति योजना में कई अहम बिंदु शामिल हैं. इनमें तत्काल युद्धविराम, बंधकों और कैदियों का पूर्ण आदान-प्रदान, गाजा से चरणबद्ध इजराइली वापसी, हमास का निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय निगरानी में एक संक्रमणकालीन सरकार की स्थापना प्रमुख हैं. इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि हमास को 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान पकड़े गए सभी शेष बंधकों को छोड़ना होगा.

बंधकों की वर्तमान स्थिति

खबरों के अनुसार, फिलहाल हमास के कब्जे में 48 बंधक हैं. इनमें से लगभग 20 के जीवित होने की संभावना जताई गई है, जबकि बाकी मृत या लापता माने जा रहे हैं. प्रस्ताव में मृत बंधकों के शवों की भी वापसी का प्रावधान शामिल है.

calender
05 October 2025, 07:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag