score Card

गाज़ा में इज़रायली हवाई हमला: 20 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत, सात बच्चे शामिल

गाज़ा में हालात बेहद नाज़ुक हैं, और अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया, तो यह संघर्ष गंभीर रूप से बढ़ सकता है, जिससे एक बड़ी मानव त्रासदी का सामना करना पड़ेगा. नागरिकों की सुरक्षा और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए त्वरित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

गाज़ा पट्टी में इज़रायल द्वारा हाल ही में किए गए हवाई हमलों में कम से कम 20 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है. मृतकों में सात मासूम बच्चे और कई महिलाएं शामिल हैं. ये हमले मुख्य रूप से शुजाईया और अल-तुफा इलाकों में हुए, जहां इज़रायली वायुसेना ने आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर भीषण बमबारी की. हमलों के बाद इलाके में भय, अफरा-तफरी और भारी तबाही का माहौल है. बड़ी संख्या में घायल लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर सीमित संसाधनों के बीच राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.

गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इज़रायल ने जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बनाया. लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाकों में बिना किसी चेतावनी के बम गिराए गए, जिससे कई घर मलबे में तब्दील हो गए. हालांकि, इज़रायली सेना ने इन आरोपों से इनकार किया है. उनका दावा है कि यह हमला हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया और आम नागरिकों की मौत 'दुर्भाग्यवश' हुई.

लगातार बमबारी से गाज़ा में भय का माहौल

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब गाज़ा में पहले से ही जारी संघर्ष और अधिक हिंसक रूप ले चुका है. लगातार हो रही बमबारी और गोलाबारी से पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है. नागरिकों को न तो पर्याप्त भोजन मिल पा रहा है और न ही दवाएं. बिजली और पानी की भी भारी किल्लत है, जिससे मानवीय संकट और गहराता जा रहा है.

महिलाओं और बच्चों की बड़ी तादाद में मौत

संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और ओआईसी सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस हमले की तीखी निंदा की है. उन्होंने तुरंत संघर्ष विराम की अपील करते हुए नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अगर हिंसा यूं ही जारी रही, तो गाज़ा एक गंभीर मानवीय त्रासदी की ओर बढ़ जाएगा. इन संस्थाओं ने सभी पक्षों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की है. हालांकि, ज़मीनी हालात अब भी बेहद तनावपूर्ण और अनिश्चित बने हुए हैं.

calender
16 May 2025, 02:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag