score Card

‘देश की सेना PM के चरणों में नतमस्तक’, ये क्या बोल गए मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम?

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि "पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है." यह बयान सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में दिया गया, जिसे लेकर विपक्ष ने सेना का अपमान बताते हुए तीखी आलोचना की और सार्वजनिक माफी की मांग की है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का एक हालिया बयान राजनीतिक हलकों में विवाद का कारण बन गया है. जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में देवड़ा ने कहा, "पूरा देश और सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं." यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में की गई थी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना की और उपस्थित लोगों से तालियां बजवाकर प्रधानमंत्री की प्रशंसा करने को कहा. इस दौरान उन्होंने यह भी जोड़ा कि "पूरा देश और देश की सेना उनके चरणों में नतमस्तक है."

इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने देवड़ा पर भारतीय सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने देवड़ा से सार्वजनिक माफी की मांग की है और इसे राष्ट्र की सुरक्षा भावना के खिलाफ बताया है. वहीं, बीजेपी नेताओं ने देवड़ा का बचाव करते हुए कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

पीएम मोदी की प्रशंसा पर उठे सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब किसी बीजेपी नेता ने इस तरह का बयान दिया हो. इससे पहले प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह भी अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. अब उप मुख्यमंत्री के इस कथन ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

देवड़ा ने दी सफाई

देवड़ा ने अपनी सफाई में कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन करना नहीं था. उन्होंने कहा, "मैंने पहले कुछ सीपों की तस्वीर पोस्ट की थी, जो मैंने आज समुद्र तट पर टहलते हुए देखी थी, मुझे नहीं पता था कि कुछ लोग उन संख्याओं को हिंसा से जोड़ते हैं." उन्होंने आगे कहा, "मेरे दिमाग में कभी ऐसा नहीं आया, लेकिन मैं किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता हूं, इसलिए मैंने पोस्ट हटा ली."

calender
16 May 2025, 02:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag