ट्रंप के पीस प्लान को इजरायली कैबिनेट से मिली हरी झंडी, दो साल की तबाही के बाद गाजा में थमी गोलाबारी

Israel Gaza ceasefire: इजरायल की कैबिनेट ने शुक्रवार तड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित गाजा युद्धविराम और सभी बचे हुए बंधकों की रिहाई योजना को मंजूरी दे दी. इस ऐतिहासिक समझौते के जरिए दो साल से जारी गाजा युद्ध को खत्म करने और मानवीय राहत की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Israel Gaza ceasefire: इजरायल की कैबिनेट ने शुक्रवार तड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित गाज़ा युद्धविराम और सभी बचे हुए बंधकों की रिहाई से जुड़ी योजना को मंजूरी दे दी. यह समझौता दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिसने हजारों लोगों की जान ली और गाज़ा को खंडहर बना दिया.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया कि कैबिनेट ने बंधकों की रिहाई के लिए रूपरेखा को मंजूरी दी है. हालांकि, बयान में समझौते के अन्य विवादास्पद हिस्सों का उल्लेख नहीं किया गया. एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी के अनुसार, मंजूरी के 24 घंटे के भीतर इजरायली सेना को तय स्थानों तक पीछे हटना होगा और युद्धविराम तुरंत लागू किया जाएगा.

गाजा युद्धविराम योजना के अहम मुद्दे

इस योजना में कई अहम मुद्दे अभी भी स्पष्ट नहीं हैं, जिनमें हमास का निरस्त्रीकरण और गाजा की भविष्य की प्रशासनिक व्यवस्था शामिल है. 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुए इस युद्ध में अब तक लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं.

हमास के हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे. जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने अब तक 67,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की हत्या की है, जबकि लगभग 1.7 लाख लोग घायल हुए हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मृतकों में लगभग आधे महिलाएं और बच्चे हैं.

कैबिनेट वोट से पहले भी जारी रहे हमले

कैबिनेट की बैठक से ठीक पहले इजरायली वायुसेना ने गाजा सिटी पर कई हमले किए. फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस के मुताबिक, एक हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हुई और 40 से अधिक लोग मलबे में फंसे रहे.

हमास की प्रतिक्रिया

हमास के वरिष्ठ वार्ताकार खलील अल-हैया ने घोषणा की कि इजरायल लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, मिस्र की सीमा खोल देगा, गाज़ा में राहत सामग्री भेजने की अनुमति देगा और सेना वापस बुलाएगा.

उन्होंने कहा, "हम आज घोषणा करते हैं कि हमने अपने लोगों पर युद्ध और आक्रमण को समाप्त करने के लिए समझौता कर लिया है."

अमेरिका की भूमिका

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, लगभग 200 अमेरिकी सैनिकों को इजरायल भेजा जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय निगरानी दल का हिस्सा बनकर युद्धविराम पर नजर रखेंगे.

मिस्र में हस्ताक्षर और नई व्यवस्थाएं

यह समझौता मिस्र में हस्ताक्षरित होगा. इसमें कैदियों की सूची और इजरायली सैनिकों की वापसी के नक्शे शामिल होंगे. पीड़ित परिवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 24 घंटे का समय मिलेगा.

समझौते के तहत रफा सहित पांच सीमा चौकियां फिर से खोली जाएंगी. संयुक्त राष्ट्र मानवीय प्रमुख टॉम फ्लेचर ने बताया कि 170,000 मीट्रिक टन राहत सामग्री गाजा भेजने के लिए तैयार है.

सुरक्षा और पुनर्निर्माण की नई व्यवस्था

योजना के अनुसार, इजरायल अपनी सीमाओं पर सैन्य उपस्थिति बनाए रखेगा जबकि गाज़ा के भीतर सुरक्षा की जिम्मेदारी अरब और मुस्लिम देशों की अंतरराष्ट्रीय बल संभालेगा. अमेरिका पुनर्निर्माण कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय फंडिंग का नेतृत्व करेगा.

फिलहाल फिलिस्तीनी अथॉरिटी की भूमिका अस्पष्ट है, हालांकि उसके संभावित प्रशासनिक सुधार के बाद उसे सीमित भूमिका दी जा सकती है.

ट्रंप की योजना में भविष्य के फिलिस्तीनी राज्य का उल्लेख बेहद अस्पष्ट है, और प्रधानमंत्री नेतन्याहू अब भी इस विचार को खारिज करते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag