score Card

PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से की बात, गाजा पीस प्लान पर दी बधाई

PM Modi on Gaza Peace Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत कर गाजा पीस प्लान पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने इसे इजरायल और हमास के बीच दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi on Gaza Peace Plan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत कर गाजा शांति समझौते पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्रंप द्वारा मध्यस्थता किए गए ऐतिहासिक शांति समझौते को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह इजरायल और हमास के बीच दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

पीएम मोदी ने कहा कि नई दिल्ली और वाशिंगटन व्यापार वार्ताओं में भी सकारात्मक प्रगति कर रहे हैं, जो हाल के समय में टैरिफ विवादों के कारण प्रभावित हुई थीं. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देश आने वाले हफ्तों में नजदीकी संवाद बनाए रखेंगे.

ट्रंप से हुई बातचीत पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "अपने मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी. व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की. आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी."

उन्होंने अपने पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक हैंडल्स को टैग करते हुए लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताएं फिर से गति पकड़ रही हैं और दोनों देश आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत हैं.

नेतन्याहू से भी की बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी फोन कर गाज़ा शांति योजना की प्रगति पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता में वृद्धि का स्वागत करता है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फ़ोन किया. हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. हमने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है."

नेतन्याहू कार्यालय ने की बातचीत की पुष्टि

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि करते हुए बताया कि नेतन्याहू ने गाजा युद्धविराम और बंधक रिहाई पर चल रही सुरक्षा कैबिनेट बैठक के बीच पीएम मोदी से बात की. इजरायली पीएमओ के बयान में कहा गया कि मोदी ने नेतन्याहू को “करीबी मित्र” बताया और दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई.  इजरायली प्रधानमंत्री के आधिकारिक हैंडल ने इस बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अभी-अभी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. @PMOIndia मोदी ने सभी बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू को बधाई दी."

calender
10 October 2025, 09:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag