score Card

काबुल में देर रात दो जोरदार धमाके, पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का शक, TTP चीफ नूर वली महसूद ने खुद को बताया सुरक्षित

Pakistan  Attack on Kabul: पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने काबुल में टीटीपी सरगना नूर वली महसूद की कार और गेस्टहाउस पर निशाना साधा. लेकिन महसूद ने तुरंत पलटवार करते हुए बयान जारी किया कि मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Pakistan  Attack on Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गुरुवार देर रात जोरदार धमाकों से दहल उठी. शहर के अलग-अलग इलाकों में दो धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई और अफरातफरी मच गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हमले पाकिस्तान की ओर से किए गए हैं जिनमें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों को निशाना बनाया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस हमले में पाकिस्तान ने काबुल स्थित टीटीपी प्रमुख नूर वली महसूद की कार और गेस्टहाउस को निशाना बनाया. हालांकि महसूद ने बयान जारी कर खुद को सुरक्षित बताया है और इसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों का दुष्प्रचार करार दिया है.

काबुल में धमाके, सोशल मीडिया पर ड्रोन दिखने के दावे

घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया गया कि काबुल के आसमान में ड्रोन उड़ते हुए देखे गए जिससे इन हमलों में ड्रोन स्ट्राइक होने की संभावना को बल मिलता है. हालांकि अफगान सरकार की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है.

 तालिबान प्रवक्ता ने धमाकों की पुष्टि

मीडिया से बात करते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि काबुल में दो धमाकों की आवाज सुनी गई है लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच जारी है और नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है. इस हमले का वक्त भी गौर करने लायक है क्योंकि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी इस समय भारत यात्रा पर हैं. यह दौरा 9 से 16 अक्टूबर तक चलेगा और यह तालिबान शासन के बाद भारत के साथ पहली उच्च स्तरीय राजनयिक बातचीत मानी जा रही है.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने मुत्ताकी के दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि हम उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा की उम्मीद करते हैं.

घटनास्थल के पास लैंड क्रूजर को बनाया गया निशाना

मीडिया के मुताबिक पहला धमाका काबुल के अब्दुल हक स्क्वायर के पास हुआ जहां एक लैंड क्रूजर वाहन को निशाना बनाए जाने की बात सामने आई है. वहीं वहां मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके के तुरंत बाद अब्दुल हक चौराहे को बंद कर दिया गया, जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया. 

टीटीपी चीफ नूर वली महसूद ने हमले के बाद एक बयान जारी कर कहा कि मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं. जो कुछ भी मीडिया में फैलाया जा रहा है वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों का प्रोपेगेंडा है.

अब तक की स्थिति

काबुल में दो जोरदार धमाकों की पुष्टि

पाकिस्तान द्वारा हवाई हमले की आशंका

टीटीपी प्रमुख नूर वली महसूद सुरक्षित

तालिबान का बयान-स्थिति नियंत्रण में है

अफगान विदेश मंत्री भारत दौरे पर

अब्दुल हक स्क्वायर पर लैंड क्रूजर को बनाया गया निशाना

calender
10 October 2025, 09:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag