score Card

'फ्री फिलिस्तीन' के नारे और गोलियों की गूंज... वॉशिंगटन डीसी में 2 इज़रायली अफसर क्यों मारे गए?

वॉशिंगटन डीसी के यहूदी म्यूज़ियम के पास इज़रायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला बेहद संदेहास्पद है और इसमें कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर इस हमले के पीछे कौन था, क्या ये कोई साज़िश है या नफरत की एक और मिसाल?

Aprajita
Edited By: Aprajita

Washington DC: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी हमेशा से राजनीतिक हलचल और सुरक्षा के लिहाज़ से संवेदनशील जगह मानी जाती है. लेकिन 21 मई की शाम को यहां जो हुआ उसने दुनियाभर की सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया. एक यहूदी कार्यक्रम के दौरान दो इज़रायली दूतावास कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई — और वो भी अमेरिका के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में से एक में.

घटना का पूरा ब्यौरा

बुधवार शाम, वॉशिंगटन डीसी के उत्तर-पश्चिम इलाके में स्थित कैपिटल यहूदी संग्रहालय में एक यहूदी कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान 3rd और F स्ट्रीट्स NW के पास, संग्रहालय के बाहर अचानक गोलियों की आवाज़ गूंजी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इज़रायली दूतावास के एक पुरुष और एक महिला कर्मचारी को बेहद करीब से गोली मारी गई.

यह घटना उस जगह के पास हुई जहां FBI का फील्ड ऑफिस और अमेरिकी अटॉर्नी का दफ्तर भी मौजूद है. यानी यह इलाका हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में गिना जाता है.

संदिग्ध और ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे

वॉशिंगटन डीसी की पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति, जिसे घटना से पहले संग्रहालय के पास टहलते देखा गया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हिरासत में लेने के बाद उसने 'फ्री फिलिस्तीन, फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगाए, जिससे इस हमले के पीछे संभावित राजनीतिक या विचारधारात्मक मकसद की आशंका जताई जा रही है.

बड़ी हस्तियों की प्रतिक्रिया

अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस दर्दनाक खबर की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की. घटनास्थल पर अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और यूएस अटॉर्नी जीनिन पिरो खुद पहुंचे. इज़राइल के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत डैनी डैनन ने इस हमले को 'यहूदी विरोधी आतंकवाद का जघन्य कृत्य' करार देते हुए अमेरिकी अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की. FBI डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि उनकी टीम मेट्रोपोलिटन पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है और जांच जारी है. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करने की अपील की.

इज़रायली दूतावास की पुष्टि

इज़रायली दूतावास के प्रवक्ता ताल नईम कोहेन ने बताया कि गोलीबारी उस वक्त हुई जब दोनों कर्मचारी यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे. उन्हें 'क्लोज रेंज' से गोली मारी गई यानी बहुत पास से हमला किया गया.

अब तक क्या सामने आया है?

पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ लिया है, लेकिन हमले के मकसद को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. माना जा रहा है कि बुधवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस इस मामले पर और जानकारी साझा कर सकती है.

वॉशिंगटन डीसी में दिनदहाड़े हुई यह दोहरी हत्या कई सवाल छोड़ गई है — क्या ये इज़रायली अधिकारियों को निशाना बनाने की कोई साजिश थी? क्या ये फिलिस्तीन-इज़राइल विवाद का अमेरिका में फैलता असर है? या फिर कोई मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति का निजी उन्माद?

calender
22 May 2025, 09:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag