Japan Earthquake: 13 साल पहले भी जापान में भूकंप ने मचाई थी तबाही, जानिए जापान में हर दूसरे दिन क्यों आते हैं भूकंप?
Japan Earthquake: जापान में नए साल की शुरुआत खतरनाक मंजर के साथ हुई है. दरअसल, सोमवार को जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 7.4 थी जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.

Japan Earthquake: सोमवार 1 जनवरी को जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. भूकंप की तीव्रता 7.4 थी जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया. जापान के मौसम विभाग का कहना है कि. देश के इश्किया निगाटा और टोयामा प्रांत में सुनामी आ सकती है. देश के अलग-अलग हिस्सों में पानी की लहरें 1.2 से 5 मीटर की ऊंचाई तक उठती नजर आई जिसके बाद लोगों से घर खाली करने की अपील की गई है.
भूकंप की वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आई है जिसमें साफ तौर लोग डरे हुए दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि, इस भूकंप ने 11 मार्च 2011 की तबाही की मंजर की यादों का ताजा कर दी है. 13 साल पहले भी जापान में रिक्टर स्केल पर 9 तीव्रता वाले भूकंप की तस्वीरों ने दुनिया को हिला दिया था. उस दौरान भूंकप ने खतरनाक तबाही मचाई थी जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी.
UPDATE: All high-speed trains stopped in Ishikawa Prefecture after powerful quakes hit western Japan – media pic.twitter.com/d0zkLNp8Rh
— RT (@RT_com) January 1, 2024
13 साल पहले भी जापान में भूकंप ने मचाई थी तबाही-
साल 2011 में जापान में आई भूकंप और सुनामी के कारण समुद्र में 10 मीटर ऊंचाई तक लहरें उठी थीं. यह भूकंप इतना खतरनाक था कि इसमें 18 हजार लोगों की मौत हो गई थी. इतना ही नहीं इस खतरनाक मंजर में 6242 लोग जख्मी हुए और 2553 लोग लापता हुए थे. उस दौरान हर तरफ तबाही का मंजर था यहां तक की जापान का 70 फीसदी इलाका पानी में डूब गया था. सुनामी की लहरें के कारण हुए शॉर्ट सर्किट ने हालात और खराब कर दिए थे जिस वजह से इमारतें और ऑयल रिफाइनरी में आग धधक रही थी.
जापान में क्यों आते हैं इतने भूकंप?
जापान में भूकंप आने की बात करें तो यहां कुछ सालों से लगातार भूकंप आ रहे हैं. भूकंप के मामले में इस देश का रिकॉर्ड काफी लंबा रहा है. यहां भूकंप आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि, यहीं टेक्टोनिक प्लेट आकर जुड़ती हैं जो भूकंप का कारण बनती है. जापान में पेसिफिक प्लेट, फिलिपींस और अमेरिका प्लेट के नीचे जा रही है यही कारण है कि. जापान में हर दूसरे दिन छोटे-बड़े भूकंप आते रहते हैं. यही कारण है कि, यहां के लोग पक्के घर नहीं बनाते हैं बल्कि कच्चे यानी मिट्टी और लकड़ी के घरों में रहते हैं.


