America में खुलेंगी राजनेताओं की सेक्स फाइलें, ट्रंप के फैसले से मचा हड़कंप!
America में एक हाई-प्रोफाइल केस को लेकर हलचल मची हुई है, जिसमें कई बड़े नामों की सेक्स फाइलों सार्वजनिक होने की संभावना है. यह मामला कुख्यात अरबपति जेफरी एपस्टीन से जुड़ा है, जिन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के गंभीर लगाए गए हैं. इस केस से जुड़े दस्तावेज जारी करने के फैसले पर ट्रंप की प्रतिक्रिया भी चर्चा में है. क्या इन फाइलों में नए खुलासे होंगे?

इंटरनेशनल न्यूज. डोनाल्ड ट्रंप के फिर से सत्ता में आने के बाद अमेरिका में राजनीतिक भूचाल आ गया है. उनकी नीतियों और फैसलों पर पूरे देश की नजर बनी हुई है. अब ट्रंप एक और बड़ा खेला करने वाले हैं, जिसमें अमेरिकी राजनीति में भूचाल आ सकता है. उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि यदि वह राष्ट्रपति बने तो जेफरी एपस्टीन सैक्स स्कैंडल से जुड़े लोगों के नाम सार्वजनिक करेंगे. इस खुलासे से कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ सकते ैहं. इसमें वॉशिंगटन में हड़कंप मच सकता है.
अटॉर्नी जनरल ने दी पुष्टि
अमेरिका की अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ट्रंप अपने वादों पर कायम रहते हैं और यदि उन्होंने कुछ कहा है, तो उसे पूरा करके ही रहेंगे। बोंडी ने कहा, "मैंने हाल ही में इस मुद्दे पर बात की थी। अभी सार्वजनिक रूप से बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन ट्रंप अपने वादों को निभाने के लिए जाने जाते हैं।"
चुनाव के दौरान भी उठा था मुद्दा
यह मामला ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान भी सुर्खियों में था। ट्रंप और बोंडी दोनों ने इस स्कैंडल से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की थी। उनका कहना था कि जो लोग इस फाइल को सील रखने की मांग कर रहे हैं, उनके पास इसका कोई ठोस कानूनी आधार नहीं है। बता दें कि जेफरी एपस्टीन ने 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस मामले में कई प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं।
मानव तस्करी से जुड़े हैं गहरे तार
बोंडी का कहना है कि यह मामला सिर्फ यौन शोषण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मानव तस्करी का भी बड़ा खेल छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में मानव तस्करी एक अरबों डॉलर का कारोबार बन चुका है। इस मामले में एपस्टीन की गर्लफ्रेंड गिसलेन मैक्सवेल को 20 साल की सजा हो चुकी है। बोंडी का मानना है कि जिन लोगों के नाम इस फाइल में हैं, उनके पास इसे गोपनीय रखने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।
एपस्टीन और उसके सेक्स रैकेट की सच्चाई
जेफरी एपस्टीन पेशे से एक फाइनेंसर था, लेकिन उसकी असली पहचान बच्चों के यौन उत्पीड़न और मानव तस्करी करने वाले अपराधी के रूप में बनी। 2005 में पहली बार उसे गिरफ्तार किया गया था, जब उस पर 14 साल की एक लड़की के साथ पैसे के बदले यौन संबंध बनाने का आरोप लगा। इसके बाद कई नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोप उस पर लगे।
अमेरिकी राजनीति में भूचाल संभव
ऐसा माना जाता है कि एपस्टीन के सेक्स नेटवर्क से अमेरिका की कई नामी हस्तियां जुड़ी हुई थीं। उसकी गर्लफ्रेंड गिसलेन मैक्सवेल को इसी मामले में दोषी पाया गया था और उसे 20 साल की जेल की सजा मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मैक्सवेल ही लड़कियों को बहला-फुसलाकर इस गंदे धंधे में धकेलती थी। अब अगर ट्रंप अपनी घोषणा के अनुसार इस फाइल को सार्वजनिक करते हैं, तो अमेरिकी राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
ट्रंप के अगले कदम पर सबकी निगाहें
अब सबकी निगाहें ट्रंप के अगले कदम पर हैं. क्या वह सच में इस फाइल को खोलेंगे? अगर ऐशा होता है तो कौन-कौन सी हस्तियां इसमें फंस सकती हैं? यह सवाल अमेरिका की राजनीति में भूचाल ला सकता है


