score Card

Canada: जस्टिन ट्रूडो का भारत पर आरोप, कहा 'खालिस्तानी आतंकी की हत्या के पीछे हो सकता है भारत'

Canada: हरदीप सिंह निज्जर की जून में ब्रिटिश कोलंबिया में एक मंदिर के बाहर हत्या कर दी गई थी, जिससे सिख अलगाववादियों और भारत सरकार के बीच तनाव बढ़ गया था.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाया आरोप
  • 'खालिस्तानी आतंकी की हत्या के पीछे हो सकता है भारत'

Canada: खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी. इसी मामले पर अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान सामने आया है. उन्होंने भारत पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि 'इस हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'देश की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संबंध की जांच कर रही है.' 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद अब भारत ने इसपर जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, 'भारत कनाडा के आरोपों को खारिज करता है.'

18 जून को हुई थी हत्या

ट्रूडो ने कहा, 'कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों पर एक्टिव होकर काम कर रही है.' 18 जून को हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी. 

जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे जस्टिन ट्रूडो 

दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में जस्टिन ट्रूडो शामिल हुए थे. इस पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाया गया था. इसके साथ ही जी20 शिखर सम्मेलन के अलावा एक बैठक में पीएम मोदी ने भी कनाडा में चरमपंथी तत्वों के तरफ से की जा रही भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में जस्टिन ट्रूडो के सामने बात रखी थी. 

विदेश मंत्रालय का आया बयान  

इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया कि 'हमने उनकी संसद में कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज किया है. कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की भागीदारी के आरोप बेतुके हैं. 'हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाली एक लोकतांत्रिक राजनीति हैं.'
 

calender
19 September 2023, 08:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag