हरजीत लाडी ने चलाई गोली? कनाडा में कपिल शर्मा का कैफे बना आतंक का टारगेट!
खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी एक बार फिर सुर्खियों में है। कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की जिम्मेदारी लेकर उसने दुनिया को फिर दिखाया कि वो सिर्फ पोस्टर नहीं, ग्राउंड पर भी एक्टिव मोस्ट वांटेड आतंकियों में शामिल है।

International News: हरजीत सिंह उर्फ लाडी भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। उस पर देश विरोधी गतिविधियों और टारगेट किलिंग के कई गंभीर आरोप हैं। पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्याओं की साजिशों से उसका नाम जुड़ा रहा है। एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। लाडी लंबे समय से फरार चल रहा है और उसकी तलाश में इंटरपोल नोटिस भी जारी हो चुका है।
पंजाब से निकला आतंकी चेहरा
हरजीत सिंह लाडी पंजाब के नवांशहर जिले के गरपधाना गांव का रहने वाला है। शुरुआती दिनों में वह एक कट्टरपंथी संगठन से जुड़ा और धीरे-धीरे आतंक के रास्ते पर उतर आया। समय के साथ वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे खतरनाक संगठन का अहम हिस्सा बन गया। गांव से निकलकर उसने खालिस्तानी नेटवर्क में अपनी खास जगह बनाई। उसकी पहचान अब सिर्फ पोस्टरों तक सीमित नहीं रही।
बब्बर खालसा में ऊंचा रुतबा
बब्बर खालसा इंटरनेशनल में लाडी को फंडिंग और ऑपरेशंस का ज़िम्मेदार माना जाता है। संगठन के अंतरराष्ट्रीय मिशनों में उसकी भूमिका अहम रही है। वह सोशल मीडिया के ज़रिए भारत-विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाता है। संगठन में उसकी हैसियत किसी रणनीतिकार जैसी है। पाकिस्तान से लेकर यूरोप तक लाडी का नेटवर्क फैला हुआ है।
आईएसआई से सीधा कनेक्शन
हरजीत सिंह लाडी का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से सीधा कनेक्शन माना जाता है। ISI से उसे न केवल पैसे और हथियार मिलते हैं, बल्कि सुरक्षा भी। वह पाकिस्तान में बब्बर खालसा के सरगना के साथ मिलकर काम करता है। भारत में अस्थिरता फैलाने की हर साजिश में उसकी भूमिका होती है। उसकी गतिविधियां अब कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप तक फैल चुकी हैं।
कनाडा बना नया अड्डा
लाडी फिलहाल कनाडा और जर्मनी में छिपकर काम कर रहा है। वहां रहकर वह भारतीय मिशनों, नेताओं और प्रवासी भारतीयों को निशाना बना रहा है। कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग उसी साजिश का हिस्सा है। वीडियो में खुद को ज़िम्मेदार बताकर उसने फिर से अपनी मौजूदगी जताई। कनाडा की पुलिस भी अब उसके खिलाफ एक्टिव मोड में है।
ड्रग्स और हथियारों का नेटवर्क
लाडी सिर्फ आतंकी नहीं, एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर भी है। बब्बर खालसा के लिए वह ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है। यही फंड आगे आतंकी गतिविधियों में लगाया जाता है। भारत में युवा वर्ग को बरगलाने का भी काम इसी नेटवर्क के ज़रिए होता है। सोशल मीडिया पर वह उकसाने वाले मैसेज फैलाता है।
खतरे की घंटी बजा चुका लाडी
हरजीत सिंह लाडी अब सिर्फ नाम नहीं, भारत की सुरक्षा के लिए सीधी चुनौती बन चुका है। उसका नेटवर्क, उसकी पहुंच और उसका दुस्साहस – तीनों मिलकर उसे बेहद खतरनाक बनाते हैं। सरकार और एजेंसियां उस पर नज़र रख रही हैं, लेकिन उसके बढ़ते इंटरनेशनल लिंक चिंता का कारण हैं। लाडी अब वैश्विक स्तर पर भारत के खिलाफ साजिशों का एक बड़ा चेहरा बन चुका है।


