दुनिया से छुपे किम जोंग उन के आलीशान महल, कहां रहते हैं नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर?

नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन अपनी निजी जिंदगी को बेहद गोपनीय रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास प्योंगयांग समेत कई गुप्त और अत्यधिक सुरक्षित शाही आवास हैं, जिनकी जानकारी बेहद सीमित लोगों तक ही है.

Shraddha Mishra

नॉर्थ कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन का नाम आते ही दुनिया के सामने एक सख्त, सनकी और अप्रत्याशित शासक की तस्वीर उभर आती है. वह अपने मिसाइल परीक्षणों, सैन्य परेड और तीखे बयानों के जरिए अक्सर वैश्विक सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि, जितनी खुलकर वह अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हैं, उतनी ही सावधानी से अपनी निजी जिंदगी को दुनिया की नजरों से दूर रखते हैं. खास तौर पर उनके घरों और ठिकानों को लेकर रहस्य हमेशा बना रहता है.

किम जोंग सार्वजनिक मंचों पर तो बार-बार दिखाई देते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी बहुत कम लोगों तक ही सीमित रहती है. नॉर्थ कोरिया जैसे बंद देश में यह तय करना आसान नहीं है कि नेता कहां रहते हैं या उनके निजी ठिकाने कौन-कौन से हैं. माना जाता है कि किम जोंग उन सुरक्षा के कारण अपनी रहने की जगहों को गुप्त रखते हैं और समय-समय पर स्थान बदलते रहते हैं.

प्योंगयांग का कुमसुसान पैलेस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किम जोंग उन के पास कई भव्य महल और आवास हैं. इनमें सबसे प्रसिद्ध राजधानी प्योंगयांग में स्थित कुमसुसान पैलेस है. यह जगह न केवल एक शाही परिसर के रूप में जानी जाती है, बल्कि नॉर्थ कोरिया के संस्थापक और किम जोंग उन के दादा किम इल सुंग का मकबरा भी मानी जाती है. यह भवन देश के इतिहास और सत्ता का प्रतीक माना जाता है और यहां आम लोगों की पहुंच बेहद सीमित है.

राजधानी से बाहर बने कई गुप्त बंगले

नॉर्थ कोरिया के एक पूर्व नेता के बॉडीगार्ड रह चुके ली यंग-कुक के अनुसार, किम जोंग उन के पास लगभग आठ शाही बंगले हैं. ये सभी बंगले राजधानी प्योंगयांग से बाहर अलग-अलग इलाकों में बने हुए हैं. इनकी सही लोकेशन के बारे में केवल चुनिंदा लोगों को ही जानकारी होती है. ऐसा माना जाता है कि इन बंगलों का इस्तेमाल किम जोंग उन आराम, रणनीतिक बैठकों और सुरक्षा कारणों से अलग-अलग समय पर करते हैं.

आलीशान विला की तस्वीरें आई थीं सामने

कुछ साल पहले नॉर्थ कोरिया की यात्रा पर गए रूसी फोटोग्राफर वैलेरी शरीफुलिन ने वहां कई तस्वीरें ली थीं. इन तस्वीरों में एक बेहद आलीशान विला भी दिखाई दिया, जिसे मीडिया में काफी चर्चा मिली. तस्वीरों के आधार पर कहा गया कि यह महल हरियाली से घिरा हुआ है, जिसमें बड़ा गार्डन, आधुनिक सुविधाएं और आराम के सभी साधन मौजूद हैं. हालांकि, नॉर्थ कोरिया की सख्त नीतियों के चलते इन तस्वीरों की पुष्टि करना आसान नहीं है.

कड़ी सुरक्षा में रहते हैं सभी ठिकाने

किम जोंग उन के सभी आवासों और बंगलों की सुरक्षा बेहद सख्त मानी जाती है. इन स्थानों के आसपास आम लोगों का जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होता है. कहा जाता है कि इन इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और किसी भी तरह की फोटोग्राफी सख्त रूप से मना है. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी सजा भी दी जा सकती है.

Disclaimer: यह लेख विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारियों पर आधारित है. इसमें दी गई जानकारी की पूर्ण सटीकता या आधिकारिक पुष्टि का दावा नहीं किया जाता. उत्तर कोरिया जैसे बंद देश से जुड़ी सूचनाएं सीमित और नियंत्रित होती हैं, इसलिए कुछ विवरण अनुमान या स्रोतों पर आधारित हो सकते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag