score Card

लॉस एंजेलिस में लूटपाट और आगजनी के बीच कर्फ्यू लागू, इमिग्रेशन रेड से हालात बेकाबू

Los Angeles protests: लॉस एंजेलिस में ट्रंप प्रशासन की इमिग्रेशन रेड्स के खिलाफ उग्र विरोध प्रदर्शन के चलते शहर के डाउनटाउन इलाके में आंशिक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. कई रातों से जारी हिंसा, लूट और आगजनी के बीच हालात बेकाबू होते देख मेयर कैरेन बैस ने यह कदम उठाया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Los Angeles protests: लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन क्षेत्र में ट्रंप प्रशासन की इमिग्रेशन रेड्स के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार रात से आंशिक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. यह फैसला कई रातों तक चली लूटपाट, आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं के बाद लिया गया. एलए की मेयर कैरेन बैस ने घोषणा की कि यह कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा, जिसमें स्थानीय निवासी और कामकाजी लोगों को छूट दी गई है.

प्रदर्शनों की आग उस वक्त भड़क उठी जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्यपाल गेविन न्यूसम की अनुमति के बिना नेशनल गार्ड की तैनाती कर दी. इसके जवाब में गवर्नर न्यूसम ने इसे "राज्य की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन" बताया और कहा, "जब तक ट्रंप ने हस्तक्षेप नहीं किया था, कोई समस्या नहीं थी. यह कदम तनाव को और भड़काने वाला है."

मेयर बैस की सख्त अपील

मेयर कैरेन बैस ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार के हस्तक्षेप पर नाराजगी जताई और स्पष्ट तौर पर कहा, रेड्स बंद करो, यही इस अशांति का समाधान है. उन्होंने ट्रंप द्वारा 4,000 नेशनल गार्ड और 700 मरीन भेजे जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, "लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मरीन यहां आकर क्या करेंगे. ये एक अच्छा सवाल है, मुझे खुद नहीं पता."

लॉस एंजेलिस में लूटपाट और आगजनी

हिंसा के दौरान कई नकाबपोश लुटेरों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, जिसमें डाउनटाउन का एक Apple Store भी शामिल रहा. यहां खिड़कियां तोड़कर उत्पाद चोरी किए गए. पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, हालांकि कुल संख्या स्पष्ट नहीं है. मेयर बैस ने सख्त लहजे में कहा, "जो कोई भी डाउनटाउन में तोड़फोड़ या लूट में शामिल था, वह प्रवासी समुदायों की परवाह नहीं करता. उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा."

50 से अधिक गिरफ्तारियां

लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (LAPD) ने सप्ताहांत में 50 से अधिक गिरफ्तारियों की पुष्टि की है. इनमें कई लोग शामिल हैं जिन्होंने पुलिस पर कमर्शियल ग्रेड फायरवर्क फेंके. अधिकारी क्रिस मिलर ने बताया कि Apple Store की चोरी के मामले में एक महिला को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य को भी हिरासत में लिया गया है.

व्यापार मंडल की मांग पर कर्फ्यू

शहर के ऐतिहासिक कोर बिजनेस इंप्रूवमेंट डिस्ट्रिक्ट ने कर्फ्यू की मांग की थी और हालात नियंत्रित करने के लिए नेशनल गार्ड की सहायता मांगी. वहीं, नगर अधिकारियों ने शांतिपूर्ण विरोध की आड़ में हो रही हिंसा और आपराधिक गतिविधियों की निंदा की.

स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब राष्ट्रपति ट्रंप ने आगामी सैन्य परेड के संदर्भ में चेतावनी दी. उन्होंने कहा, "जो लोग प्रदर्शन करना चाहते हैं, उन्हें बहुत बड़ी ताकत का सामना करना पड़ेगा."

calender
11 June 2025, 08:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag