'हार नहीं मानेंगे, जंग जारी रहेगी...',मादुरो के बेटे ने खाई मां की कसम, पिता की अमेरिकी गिरफ्तारी पर दिया धमकी भरा बयान

निकोलस मादुरो के बेटे गुएरा ने कहा है कि हमारी पार्टी पूरी तरह एकजुट है और हम हार मानने वाले नहीं हैं. हम बिल्कुल ठीक हैं, शांत और मजबूत. जल्द ही आप हमें सड़कों पर लोगों के बीच देखेंगे. दुश्मन हमें कमजोर समझना चाहते हैं, लेकिन हम गरिमा और गर्व के साथ झंडा ऊंचा लहराते रहेंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की अमेरिकी सैन्य अभियान में गिरफ्तारी के बाद देश की राजनीति में उथल-पुथल तेज हो गई है. दोनों को हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क ले जाया गया है, जहां उन पर मुकदमा चलाया जाना है. इस घटनाक्रम के बीच मादुरो के बेटे और सत्तारूढ़ पार्टी PSUV के नेता निकोलस मादुरो गुएरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

गुएरा ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश जारी कर आंतरिक साजिश की आशंका जताई और समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील की. उन्होंने कहा कि समय आने पर सच सामने आएगा और यह साफ हो जाएगा कि असली गद्दार कौन था.

‘इतिहास बताएगा गद्दार कौन था’

निकोलस मादुरो गुएरा ने अपने संदेश में कहा कि इतिहास बताएगा कि गद्दार कौन था और यह इतिहास ही उजागर करेगा. हम देखेंगे. उन्होंने संकेत दिया कि मादुरो की गिरफ्तारी के पीछे आंतरिक साजिश भी हो सकती है.

ला गुएरा राज्य के सांसद और सत्तारूढ़ PSUV पार्टी के सदस्य गुएरा ने समर्थकों से 5 जनवरी को सड़कों पर उतरकर एकजुटता दिखाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाहरी आक्रमण का सामना करने के लिए राजनीतिक और सैन्य एकता बेहद जरूरी है.

समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील

गुएरा ने कहा कि पार्टी एकजुट रहेगी और किसी भी हाल में हार नहीं मानेगी. उन्होंने भावुक लहजे में कहा कि वेनेजुएला को कमजोर दिखाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने अपनी मां की कसम खाते हुए कहा कि हम ठीक हैं और शांत हैं. आप हमें सड़कों पर लोगों के साथ देखेंगे. वे हमें कमजोर देखना चाहते हैं, लेकिन हम गरिमा के साथ झंडा उठाएंगे. हमें दुख तो है, गुस्सा तो है, लेकिन वे जीत नहीं पाएंगे. मैं अपनी जान, अपनी मां और सिलिया की कसम खाता हूं.

वेनेजुएला में बढ़ता विरोध

मादुरो की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के बाद वेनेजुएला में उनके समर्थक सड़कों पर उतरने लगे हैं. कई इलाकों में प्रदर्शन और एकजुटता के नारे लगाए जा रहे हैं. हालात को देखते हुए राजनीतिक तनाव और गहराने की आशंका जताई जा रही है.

ड्रग तस्करी और नार्को-टेररिज्म के आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई के बाद मादुरो दंपति को काराकास से गिरफ्तार किया गया. उन्हें USS इवो जिमा युद्धपोत के जरिए अमेरिका लाया गया.

मादुरो और सिलिया फ्लोरेस पर नार्को-टेररिज्म और ड्रग तस्करी की साजिश के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इन मामलों की सुनवाई न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में सोमवार से शुरू होने वाली है. यह पूरा अभियान अमेरिकी विशेष बलों की ओर से अंजाम दिया गया, जिसके तहत वेनेजुएला में कई ठिकानों पर हमले भी किए गए.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना

इस अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की अंतरराष्ट्रीय मंच पर आलोचना भी हो रही है. कई देशों और संगठनों ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है और वेनेजुएला की संप्रभुता पर सवाल उठाए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag