वेनेजुएला पर US के एक्शन काअसर, MCX पर सोना ₹2,400 और चांदी ₹13,500 महंगी

2026 की शुरुआत में सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. वैश्विक तनाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते MCX पर सोना करीब ₹2,400 और चांदी ₹13,500 तक महंगी हुई.

Shraddha Mishra

बीते वर्ष 2025 के अंत में सोना और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली थी, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई थी. हालांकि नए साल 2026 की शुरुआत होते ही कीमती धातुओं ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों ने जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की. वहीं, अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर एक्शन के बाद बढ़ी ग्लोबल टेंशन ने सोना-चांदी की कीमतों पर सीधा असर डाला है. 

सोमवार को एमसीएक्स पर चांदी के भाव में अचानक तेज तेजी देखने को मिली. मार्च एक्सपायरी वाली चांदी ने खुलते ही जोरदार छलांग लगाई. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 2,36,316 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. वहीं सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही इसका भाव बढ़कर करीब 2,49,900 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. इस तरह एक ही झटके में चांदी की कीमत में लगभग 13,500 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

रिकॉर्ड स्तर से अब भी नीचे चांदी

हालांकि, इस तेजी के बावजूद चांदी अभी भी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से नीचे कारोबार कर रही है. इस साल की शुरुआत में चांदी ने 2,54,174 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. मौजूदा भाव उस स्तर से करीब 4,000 रुपये कम है. यानी अभी भी इसमें आगे बढ़ने की गुंजाइश बनी हुई है.

सोने ने भी दिखाई मजबूती

चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली. एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने के दाम सोमवार को खुलते ही करीब 2,400 रुपये बढ़ गए. शुक्रवार को 10 ग्राम सोना 1,35,761 रुपये पर बंद हुआ था, जो सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़कर लगभग 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. यह साफ दिखाता है कि निवेशकों का रुझान एक बार फिर सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है.

क्यों बढ़ीं सोना-चांदी की कीमतें

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव का सीधा असर कीमती धातुओं पर पड़ा है. जब भी दुनिया में राजनीतिक या सैन्य तनाव बढ़ता है, तो निवेशक जोखिम भरे निवेश से दूरी बनाकर सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करते हैं. सोना और चांदी को हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता है, इसलिए ऐसी परिस्थितियों में इनकी मांग तेजी से बढ़ जाती है.

इस बार कीमतों में उछाल की बड़ी वजह अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव माना जा रहा है. अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई के बाद वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई. इसी का असर कमोडिटी बाजार पर भी पड़ा और सोना-चांदी महंगे हो गए.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag