score Card

समुद्र में बड़ा हादसा, चार नावें डूबीं; 180 लोग लापता

यमन और जिबूती (Yemen and Djibouti) के बीच यात्रियों को ले जा रही चार नावें समुद्र में डूब गईं. इस आपदा में 180 लोग लापता हैं. यह दुर्घटना यमन और जिबूती के बीच हुई. इस खबर की पुष्टि संयुक्त राष्ट्र ने की है. जिस समुद्री मार्ग पर यह दुर्घटना घटी वह दुनिया के सबसे खतरनाक समुद्री मार्गों में से एक है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

यमन और जिबूती (Yemen and Djibouti) के बीच यात्रियों को ले जा रही चार नावें समुद्र में डूब गईं. इस आपदा में 180 लोग लापता हैं. यह दुर्घटना यमन और जिबूती के बीच हुई. इस खबर की पुष्टि संयुक्त राष्ट्र ने की है. जिस समुद्री मार्ग पर यह दुर्घटना घटी वह दुनिया के सबसे खतरनाक समुद्री मार्गों में से एक है.

इस मार्ग का उपयोग मुख्य रूप से इथियोपियाई नागरिकों द्वारा रोजगार की तलाश में खाड़ी देशों की यात्रा के लिए किया जाता है. हालांकि, इस मार्ग पर यात्रा करते समय यह बड़ी दुर्घटना घटी. इस दुर्घटना में चार नावें समुद्र में डूब गईं और 180 लोग लापता हैं.

समुद्र में बड़ा हादसा

आईएमओ के अनुसार, दुर्घटना गुरुवार रात के आसपास हुई. चार नावें समुद्र में डूब गयीं. इन चार नावों में लगभग 180 नागरिक यात्रा कर रहे थे. ये नावें यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं. ये चारों नावें समुद्र में डूब गईं, इनमें सवार सभी यात्री लापता हैं, उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है और घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. हालाँकि, इनमें से किसी भी यात्री का अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह दुर्घटना यमन और जिबूती के बीच समुद्री मार्ग पर हुई. इस मार्ग पर पहले भी कुछ दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. 2024 में कुल 60,000 लोगों ने इस मार्ग से यात्रा की, जिनमें से 558 लोगों की मृत्यु हो गई.

चार नावें डूबीं; 180 लोग लापता

इससे पहले जनवरी में भी इसी मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ था. इस दुर्घटना में 20 इथियोपियाई नागरिकों की नाव डूबने से मौत हो गई. उसके बाद ये बड़ा हादसा हुआ है. 180 से ज़्यादा यात्री लापता हैं. ये लोग रोज़गार की तलाश में इस ख़तरनाक सड़क पर यात्रा करते हैं और कई लोग दुर्घटनाओं में अपनी जान गँवा देते हैं. इस बीच, घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है तथा लापता लोगों की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई यात्री नहीं मिला है. दुर्घटना के बाद बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कई लोग मारे गए हैं.

calender
07 March 2025, 10:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag