score Card

जगुआर के बाद वायुसेना का एक और विमान क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान क्रैश होने के बाद पश्चिम बंगाल में भी इंडियन एयरफोर्स का एक भारी विमान क्रैश हुआ है. यह हादसा तब हुआ जब पायलट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा रहा था. फिलहाल, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

AN-32 aircraft Crash: पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भारतीय वायुसेना का AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एक आपात लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया, हालांकि इसमें सवार सभी क्रू सदस्य सुरक्षित हैं. वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, हादसे के बाद वायुसेना की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं और विमान को सुरक्षित तरीके से हटा लिया. इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी क्रू मेंबर्स ने दुर्घटना के बाद सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल हुए हैं. 

यह घटना उस समय हुई जब भारतीय वायुसेना के एक अन्य विमान, जगुआर फाइटर जेट हरियाणा के पंचकूला जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए पैराशूट से इजेक्ट कर लिया और सुरक्षित रूप से जमीन पर आ गए. पायलट ने विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाकर उसे क्रैश कराया, जिससे जमीन पर किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई. यह हादसा पंचकूला के रायपुररानी क्षेत्र में हुआ और पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

पंचकूला के रायपुररानी थाना प्रभारी ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना मोरनी हिल्स के पास हुई थी. वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि जगुआर विमान अंबाला एयरबेस से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, जब उसे तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट की सूझबूझ ने संभावित बड़े नुकसान को रोका. वायुसेना ने इस दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं.

इस दिन के भीतर भारतीय वायुसेना के दो विमान हादसों की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सुरक्षा उपायों और तकनीकी निरीक्षणों की आवश्यकता पर सवाल उठते हैं. हालांकि, दोनों घटनाओं में समय रहते उचित कदम उठाए गए, जिससे किसी भी प्रकार की बड़ी जनहानि से बचा जा सका.

calender
07 March 2025, 10:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag