इजरायल में बड़ा आतंकी हमला, टूरिस्ट वीजा पर आए हमलावर ने चार लोगों को मारा चाकू, पुलिस ने किया ढेर
इजरायल में मोरक्को के नागरिक ने चाकू से चार लोगों पर हमला किया, जिसे पुलिस ने आतंकी हमला करार दिया. हमलावर, जो पर्यटक वीजा पर इजरायल आया था, उसे घटनास्थल पर पुलिस ने मार गिराया. यह तीन दिनों में इजरायल में हुआ दूसरा आतंकी हमला है, जिसके बाद से ही सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं.

इजरायल के तेल अवीव शहर में आतंकी हमले की घटना सामने आई है. एक आतंकी ने चाकू से लगातार हमले कर चार लोगों को घायल कर दिया. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर इसे आतंकी हमला करार दिया है.
नाहलात बिन्यामिन स्ट्रीट पर पहला हमला
पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने सबसे पहले नाहलात बिन्यामिन स्ट्रीट पर तीन लोगों को चाकू मारा. इसके बाद उसने ग्रुजेनबर्ग स्ट्रीट पर भागते हुए एक और व्यक्ति पर चाकू से वार किया. हमले को अंजाम देने वाले की पहचान अब्देल अजीज कद्दी के रूप में हुई है, जो मोरक्को का नागरिक था. उसके पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड और एक ID भी बरामद हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, वह 18 जनवरी को पर्यटक वीजा पर इजरायल आया था.
इजरायल में एंट्री के समय हुई थी जांच
टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बताया कि इजरायल में प्रवेश के समय सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को रोका था. हालांकि, बाद में उसे प्रवेश दे दिया गया. यह घटना इजरायल में तीन दिनों के भीतर दूसरा आतंकी हमला है. चाकूबाजी में घायल हुए चार लोगों की उम्र 24 से 59 साल के बीच बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आतंकी को मार गिराया.
भागते हुए लोगों पर किया हमला
हमलावर ने नाहलात बिन्यामिन स्ट्रीट पर तीन लोगों को चाकू मारा, जिसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. लोगों के भागने के दौरान उसने एक और व्यक्ति पर हमला किया, जिससे कुल चार लोग घायल हो गए. हमले के बाद इजरायली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हमलावर को ढेर कर दिया. मामले की जांच जारी है. यह घटना इजरायल में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है.


