score Card

माली की सेना ने 21 आतंकियों का किया काम तमाम, कई हथियार तबाह, तलाश जारी

माली की सेना ने पश्चिमी माली के सेबाबौगू इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़े सैन्य अभियान में 21 आतंकियों को मार गिराया.सेना ने हवाई हमले के दौरान आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया और उनके पास मौजूद हथियारों, जैसे बम-गोले, बंदूकें और मिसाइलें भी तबाह हो गईं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

माली में आतंकवाद लगातार एक गंभीर समस्या बना हुआ है, जिससे देश की सुरक्षा और स्थिरता पर खतरा मंडरा रहा है. अफ्रीका के कई देशों की तरह माली भी इस आतंकवाद के संकट से जूझ रहा है, जहां आम नागरिकों से लेकर सुरक्षा बल तक सभी आतंकवादी हमलों का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में माली की सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ यह निर्णायक कार्रवाई की, जिसके बाद स्थिति में कुछ हद तक सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

दरअसल, माली में आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक बड़ी सफलता मिली है. माली की सेना ने पश्चिमी माली के सेबाबौगू इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़े सैन्य अभियान में 21 आतंकियों को मार गिराया. इस हमले में आतंकवादियों के कई ठिकाने भी नष्ट कर दिए गए और उनके अस्तित्व को भी खत्म कर दिया गया. 

सेना ने 21 आतंकियों को किया ढेर

माली की सेना ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि उनकी टुकड़ी ने पश्चिमी माली के सेबाबौगू इलाके में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस कार्रवाई में 21 आतंकियों को मार गिराया गया. सेना के मुताबिक, जैसे ही आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला, उन्हें निशाना बनाते हुए सैन्य अभियान चलाया गया, जिसमें आतंकवादियों के ठिकाने नष्ट हो गए और 21 आतंकियों की मौत हो गई.

हथियारों और उपकरणों की भी तबाही

हवाई हमले के दौरान आतंकवादियों के पास मौजूद हथियारों, जैसे बम-गोले, बंदूकें और मिसाइलें भी नष्ट हो गईं. इसके साथ ही आतंकवादियों के कुछ महत्वपूर्ण डिवाइस भी इस हमले में तबाह हो गए. सेना का कहना है कि इस सैन्य अभियान से आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ है, और उनकी गतिविधियों पर कड़ी चोट पहुंची है.

भागे हुए आतंकियों की तलाश जारी

हालांकि, सभी आतंकवादी नहीं मारे गए. सेना ने जानकारी दी कि हवाई हमले के बाद कुछ आतंकवादी बच निकले और बाद में सेना से उनकी मुठभेड़ भी हुई. इस मुठभेड़ में 5 आतंकवादी घायल हो गए और कुछ अन्य आतंकवादी भागने में सफल रहे. माली की सेना अब उन आतंकवादियों की तलाश कर रही है, जो इस मुठभेड़ से बचकर भाग गए हैं.

माली की सेना की संघर्ष की प्रतिबद्धता

यह सैन्य अभियान माली की सेना की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ जारी संघर्ष का एक और महत्वपूर्ण कदम है. माली सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए सेना की कार्रवाई को तेज किया है, और उम्मीद की जा रही है कि इससे देश में सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा. माली की सेना ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी आतंकी गतिविधि को शांति से बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा.

calender
29 April 2025, 02:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag