score Card

सोने से लदा पाकिस्तान, फिर भी कंगाल: जमीन के नीचे छिपा अरबों डॉलर का खेल

पाकिस्तान की आर्थिक तिजोरी उसकी जमीन के नीचे छिपी है, जहां सोना, तांबा, कोयला और कीमती पत्थरों का अपार भंडार मौजूद है. यह खनिज संसाधन उसकी कंगाल अर्थव्यवस्था को संजीवनी दे सकते हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बिजनेस न्यूज. पाकिस्तान में छिपे हैं अरबों डालर के खनिच उसीक अर्थव्यपस्था जहां विदेशी कर्ज और राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रही है, वहीं उसकी जमीन के नीचे अरबों डालर के कुदरती खनिज छिपें हुए हैं. हाल ही में हुए एक सर्वे और निवेस फोरम में इन खनिजों को पाकिस्तान की आर्थिक तकदीर बदलने वाला कारक बताया गया है. बलूचिस्तान में ‘खनिजों का सागर’ पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत देश का सबसे बड़ा खनिज केंद्र है. खासतौर पर चगाई ज़िला जहां तांबा, सोना, लिथियम और रेयर अर्थ मिनरल्स की भरमार है. यही वह ज़िला है जहां से पाकिस्तान ने अपने परमाणु परीक्षण किए थे. अब यह रिको डिक और सेंदक जैसी बड़ी खनिज परियोजनाओं का केंद्र बन चुका है.

रिको डिक: पाकिस्तान का गोल्डन कार्ड रिको डिक परियोजना में सालाना चार टन से ज़्यादा तांबा और भारी मात्रा में सोना निकाला जा सकता है. यहां सैंकड़ों मिलियन टन से अधिक खनिज भंडार मौजूद है. नेशनल रिसोर्सेज़ लिमिटेड और विदेशी कंपनियां यहां अरबों डॉलर के निवेश की तैयारी कर रही हैं.

कोयले से गैस तक: हर कोने में खज़ाना सिंध के थरपारकर क्षेत्र में लिग्नाइट कोयले का दुनिया का सातवां सबसे बड़ा भंडार है. यहां 185 अरब टन कोयला मौजूद है. पंजाब में सॉल्ट रेंज में नमक और जिप्सम की भरमार है. खैबर पख्तूनख्वा का स्वात क्षेत्र दुर्लभ पन्नों के लिए मशहूर है, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान और पीओके में कीमती रत्न पाए जाते हैं.

उत्तरी वज़ीरिस्तान में नई ऊर्जा खोज ‘मारी एनर्जीज़’ ने उत्तरी वज़ीरिस्तान में गैस और तेल के नए भंडार मिलने का दावा किया है. यहां हर दिन 70 मिलियन घन फीट गैस और 310 बैरल कंडेन्स्ड निकल रहा है. पाकिस्तान-तुर्की की कंपनियां अब समंदर में तेल-गैस की तलाश के लिए संयुक्त बोली लगाएंगी.

क्या वाकइ बदलेगी पाकिस्तान की तकदीर 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में पाकिस्तान मिनरल्स इंवेस्टमेंट फोरम 2025' का आयोजन हुआ. इसमें 20 देशों के निवेशकों ने भाग लिया. पाकिस्तान सरकार इन संसाधनों को 'ट्रिलिन डालर सेक्टर' घोषित कर चुकी है. पर क्या राजनीतिक आस्थिरता और आतंकी घटनाएं इन अवसरों को निगल लेंगी या पाकिस्तान वाकई अपनी जमीन का सोनी निकाल लेगा.

 

Topics

calender
29 April 2025, 01:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag