अब पाकिस्तान के कॉलेजों में नहीं बजेगा 'कांटा लगा', पंजाब की मरियम नवाज सरकार ने बॉलीवुड गानों पर लगाया बैन

Ban on Bollywood Songs in Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कॉलेजों में बॉलीवुड गानों और डांस पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. पंजाब उच्च शिक्षा आयोग ने इस फैसले को लागू करते हुए सभी सरकारी और निजी कॉलेजों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. आदेश के तहत भारतीय गानों पर डांस करने, अनुचित कपड़े पहनने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ban on Bollywood Songs in Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मरियम नवाज सरकार ने कॉलेजों में बॉलीवुड गानों पर बैन लगा दिया है. जिसके बाद अब किसी भी सरकारी या निजी कॉलेज में भारतीय गानों पर डांस करने या उन्हें गाने की अनुमति नहीं होगी. पंजाब उच्च शिक्षा आयोग ने इस फैसले को लागू करते हुए सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल और डायरेक्टर को सख्त निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने इसे 'अनैतिक और अश्लील' गतिविधियों पर रोक लगाने का कदम बताया है.

14 मार्च से लागू इस आदेश में कॉलेजों में अनुचित कपड़े पहनने, बॉलीवुड गानों पर डांस करने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया गया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

बॉलीवुड गानों पर लगा बैन

पंजाब उच्च शिक्षा आयोग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि अब कॉलेजों में आयोजित होने वाले खेल उत्सवों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फनफेयर में भारतीय गानों पर डांस नहीं किया जा सकेगा. आयोग का कहना है कि यह फैसला छात्र-छात्राओं की शिक्षा और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है.

कॉलेज प्रशासन को सख्त निर्देश

सर्कुलर में कॉलेज प्रशासन को आदेश दिया गया है कि वे इस नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें. उच्च शिक्षा आयोग ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर किसी भी कॉलेज में इस आदेश का उल्लंघन किया गया, तो संबंधित संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोगों ने इसे सही ठहराया, तो कई छात्रों और युवाओं ने इसे निजता में हस्तक्षेप बताया. कई लोगों का मानना है कि यह छात्रों की व्यक्तिगत पसंद पर प्रतिबंध लगाने जैसा है.

calender
15 March 2025, 09:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag