score Card

वाशिंगटन में ट्रंप के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर गूंजे ‘इम्पीच ट्रंप, दोषी ठहराओ और हटाओ’ के नारे

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में शनिवार को हंगामा मचा और सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. ट्रंप हटाओ, देश बचाओ ‘Remove the Regime’ रैली में तख्तियां लहराते हुए नारा गूंजा कि इम्पीच करो, सजा दो, अब निकालो.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

वॉशिंगटन में शनिवार को सैकड़ों लोगों ने शासन हटाओ रैली में एकजुट होकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इम्पीचमेंट, कन्विक्शन और रिमूवल की मांग तेज कर दी. यह बड़ा आयोजन जमीनी स्तर के रिमूवल कोएलिशन द्वारा किया गया, जिसमें टेक्सास के सांसद अल ग्रीन और पूर्व पुलिस अधिकारी माइकल फैनन जैसे प्रमुख वक्ताओं ने भाग लिया. अमेरिका की बहुमत आबादी अब और अनदेखा किए जाने को तैयार नहीं है. हम इस प्रशासन से तंग आ चुके हैं. वहीं अल ग्रीन ने घोषणा की कि क्रिसमस से पहले ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के लेख दायर किए जाएंगे. हमें इम्पीच करना होगा, हमें उन्हें हटाना होगा. प्रदर्शनकारियों का यह स्पष्ट संदेश था कि वे प्रशासन की दिशा से असंतुष्ट हैं और बदलाव की मांग कर रहे हैं, जबकि अमेरिका में इम्पीच, कन्विक्ट और रिमूव की प्रक्रिया अत्यंत दुर्लभ और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मानी जाती है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag