score Card

ट्रंप की चेतावनी से भड़का मिडिल ईस्ट, इजराइल ने हमास को दिया अंतिम अल्टीमेटम

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमास को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह बंधकों को तुरंत रिहा करे और हथियार डाल दे नहीं तो गाजा को भारी तबाही का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने चेतावनी दी अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो गाजा का विनाश होगा और तुम भी नहीं बच पाओगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Israel-Hamas: इजरायल और हमास के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है जिससे क्षेत्र में स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई है. सोमवार को इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एक बार फिर फिलिस्तीनी संगठन हमास को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर वह आत्मसमर्पण नहीं करता, बंधकों को रिहा नहीं करता और हथियार नहीं डालता, तो गजा शहर पर एक शक्तिशाली तूफान टूट पड़ेगा. आतंकवादी टावरों की छतों और गाजा के आकाश पर निर्णायक हमला होगा. दूसरी ओर,  डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमास को अपनी अंतिम चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इजरायल ने उनकी शर्तें मान ली हैं और अब हमास को भी समझौते के लिए तैयार होना चाहिए. वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

इजरायली रक्षा मंत्री की कड़ी चेतावनी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए इजरायल काट्ज ने कहा कि यह गजा और विदेशों में लक्जरी होटलों में हमास के हत्यारों और बलात्कारियों के लिए अंतिम चेतावनी है बंधकों को रिहा करें और अपने हथियार डाल दें - अन्यथा गजा नष्ट हो जाएगा और आप भी खत्म हो जाएंगे. आईडीएफ योजना के अनुसार काम जारी रखे हुए है  और गजा को निर्णायक रूप से पराजित करने के लिए युद्धाभ्यास का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है.

ट्रंप की चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि इजरायलियों ने मेरी शर्तें स्वीकार कर ली हैं. अब समय आ गया है कि हमास भी इन्हें स्वीकार कर ले. उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए लिखा मैंने हमास को चेतावनी दी है कि अगर हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे तो इसके क्या परिणाम होंगे. यह मेरी आखिरी चेतावनी है अब और नहीं.

पहले भी दी जा चुकी है चेतावनी

यह पहली बार नहीं है जब इजरायल काट्ज ने हमास को धमकी दी हो. 22 अगस्त को भी उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था. गजा में हमास के हत्यारों और बलात्कारियों के सिर पर जल्द ही नरक के द्वार खुल जाएंगे - जब तक कि वे युद्ध समाप्त करने के लिए इजरायल की शर्तों पर सहमत नहीं हो जाते. उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि हमास झुका नहीं तो गजा शहर राफा और बेत हनून जैसे तबाह इलाकों में बदल जाएगा.

 युद्ध कब शुरू हुआ?

 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर अचानक हमले के बाद शुरू हुआ था. इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश नागरिक थे. साथ ही 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था जिनमें से कई को बाद में युद्धविराम या अन्य समझौतों के तहत रिहा कर दिया गया.

calender
08 September 2025, 03:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag