score Card

मिनियापोलिस कैथोलिक स्कूल पर गोलीबारी: हमलावर ने बंदूकों पर 'माशाअल्लाह' व 'न्यूक इंडिया' लिखा

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में एक बार फिर दिल दहलाने वाली गोलीबारी की घटना सामने आई है. यह भयावह वारदात एक कैथोलिक स्कूल में हुई जहां अंधाधुंध फायरिंग में दो मासूम बच्चों की जान चली गई. इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

America Minneapolis Firing: अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में कैथोलिक स्कूल में बुधवार को हुए दर्दनाक हमले ने सभी को हैरान कर दिया. 23 सास का हमलावर रॉबिन वेस्टमैन ने एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में उस समय गोलीबारी की जब छात्र प्रार्थना सभा में खड़े थे. इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायल बच्चों में से 14 की उम्र 6 से 15 वर्ष के बीच थी और उनकी हालत फिलहाल ठीक है. तीन पादरी भी घायल हुए हैं जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है. हमलावर ने खुद को चर्च के पीछे गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

हमलावर ने जिन हथियारों का इस्तेमाल किया उन पर माशाल्लाह 'न्यूक इंडिया' और 'इज़राइल मस्ट फॉल' जैसे आपत्तिजनक स्लोगन लिखे थे. इन लिखावटों से यह साफ दिखाई देता है कि हमलावर इस्लामी चरमपंथ और भारत-विरोधी विचारधाराओं से प्रभावित था.

हमलावर की मानसिक स्थिति 

हमलावर रॉबिन वेस्टमैन ने हमले से पहले यूट्यूब पर दो वीडियो पोस्ट किए थे. जिनमें उसने अपने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और आत्महत्या के विचारों का उल्लेख किया था. इन वीडियो में उसने अन्य आपत्तिजनक स्लोगन भी लिखे थे, जैसे 'डोनाल्ड ट्रम्प को मार डालो', 'इजराइल को जला दो', 'साइको किलर' और 'फिलिस्तीन को मुक्त करो'. एडीएल सेंटर ऑन एक्सट्रीमिज्म ने इस बात की पुष्टि की है कि वेस्टमैन सामूहिक हत्यारों पर अत्यधिक ध्यान देता था और उनका विस्तार से अध्ययन करता था.

एफबीआई की भूमिका और हमले की जांच

एफबीआई निदेशक काश पटेल ने इस घटना को घरेलू आतंकवाद और घृणा अपराध के रूप में परिभाषित किया है. उनका कहना था कि हमलावर ने कैथोलिक समुदाय को निशाना बनाते हुए यह हमला किया. एफबीआई इस हमले की जांच कर रही है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना मिनियापोलिस में हुई तीन अन्य गोलीबारी घटनाओं से जुड़ी है या नहीं. अधिकारियों ने बताया कि हमलावर द्वारा की गई इस गोलीबारी में आठ और दस साल के दो बच्चे भी मारे गए जो प्रार्थना सभा में थे.

राष्ट्रपति ट्रम्प का शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस भयावह घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पूरे देश में झंडे आधे झुकाने का आदेश दिया. उन्होंने इस हमले को एक बड़ी त्रासदी बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

calender
28 August 2025, 09:26 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag