लापता रूसी विमान का मिला जलता हुआ मलबा, कोई नहीं बचा जिंदा
रूस के सुदूर पूर्वी अमूर क्षेत्र में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. टिंडा शहर की ओर जा रहा एक यात्री विमान उड़ान के दौरान लापता हो गया. बाद में उसका जलता हुआ मलबा बरामद हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में किसी के बचने की संभावना नहीं है.

Russian plane crash: रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. 50 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा एक यात्री विमान लापता होने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त पाया गया. बताया गया है कि यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ और मौके से किसी के भी जीवित मिलने की उम्मीद नहीं है.
अधिकारियों के अनुसार, यह विमान रडार से गायब हो गया था और कुछ ही मिनटों बाद जलता हुआ मलबा खोजी दलों को मिला. यह दुर्घटना उस समय हुई जब विमान अपनी मंजिल के नजदीक पहुंच रहा था.
दोबारा लैंडिंग की कोशिश में हुआ हादसा
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यह An-24 विमान साइबेरिया आधारित अंगारा एयरलाइन द्वारा संचालित किया जा रहा था. विमान टिंडा हवाई अड्डे की ओर बढ़ रहा था. लेकिन पहली लैंडिंग की कोशिश असफल रही. इसके बाद जब दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की गई तभी विमान रडार से गायब हो गया.
स्थानीय प्रशासन ने की पुष्टि
अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ओरलोव ने अपने टेलीग्राम पोस्ट में बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विमान में 43 यात्री सवार थे. जिनमें पांच बच्चे और छह क्रू मेंबर भी शामिल थे. उन्होंने लिखा, "विमान की खोज के लिए सभी जरूरी संसाधनों और बलों को तैनात कर दिया गया है."
हालांकि, रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने इससे थोड़ा अलग आंकड़ा जारी किया है. मंत्रालय के मुताबिक विमान में करीब 40 लोग सवार थे. दोनों सूत्रों ने अभी तक किसी के बचने की पुष्टि नहीं की है.
एक साल पहले भी हुआ था हादसा
गौरतलब है कि पिछले वर्ष सितंबर में भी अमूर क्षेत्र में एक दुर्घटना हुई थी, जब तीन लोगों को लेकर जा रहा एक रॉबिनसन R66 हेलीकॉप्टर एक अनधिकृत उड़ान के दौरान लापता हो गया था. यह इलाका मास्को से करीब 6,600 किलोमीटर दूर स्थित है और मौसम व भौगोलिक स्थितियों के कारण यहां विमान परिचालन में कई चुनौतियां आती हैं.


