score Card

क्या कोई ले सकता है ऋषभ पंत की जगह? जानें क्रिकेट में रिप्लेसमेंट का नियम

ऋषभ पंत के दाएं पैर में चोट ने क्रिकेट फैंस के दिल की धड़कन बढ़ा दी. पंत 37 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, जब क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में गेंद उनके पैर पर जा लगी. गेंद सही से कनेक्ट नहीं हुई और उनके पैर से खून बहने लगा. मैदान पर हलचल मच गई, और पंत को तुरंत एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rishabh Pant Foot Injury Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. क्रिस वोक्स की गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते नजर आए. पंत को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी चोट का स्कैन किया गया. हालांकि, अब तक स्कैन रिपोर्ट नहीं आई है और यह स्पष्ट नहीं है कि वह दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतर पाएंगे या नहीं.

पंत ने 48 गेंदों में 37 रनों की शानदार पारी खेली थी और वह साई सुदर्शन के साथ क्रीज पर थे जब यह हादसा हुआ. चोट के बाद पंत 'रिटायर्ड हर्ट' होकर बाहर चले गए. अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो उनके दोबारा खेलने की संभावना बेहद कम हो सकती है.

चोट कैसे लगी?

भारतीय पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह गेंद को सही से नहीं जोड़ पाए. गेंद उनके बल्ले से मिस होकर सीधे उनके दाहिने पैर पर लगी. इसके बाद पंत तुरंत दर्द में दिखे और जमीन पर बैठ गए. मैदान में फिजियो तुरंत पहुंचे और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई और खून निकलने लगा. वह अपने पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे, जिससे यह चोट गंभीर मानी जा रही है. स्कैन रिपोर्ट के बाद ही यह तय होगा कि वह मैच में आगे हिस्सा ले सकेंगे या नहीं.

नियमों के तहत नहीं मिलेगा कन्कशन सब्स्टीट्यूट

आईसीसी के नियमों के अनुसार, कन्कशन सब्स्टीट्यूट केवल तब मिलता है जब किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगी हो. चूंकि पंत को पैर में चोट लगी है, इसलिए टीम इंडिया को उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट नहीं मिल सकता. यदि पंत आगे नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे.

लॉर्ड्स टेस्ट में भी झेली थी उंगली की चोट

ऋषभ पंत ने इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान उंगली में चोट झेली थी और उससे उबरकर ही वह इस मुकाबले में लौटे थे. अब एक बार फिर चोट के कारण उनका खेलना संदिग्ध हो गया है. पंत (48 गेंदों में 37 रन) क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चूके और गेंद उनके पैर पर लगी, जिससे उन्हें गोल्फ कार्ट से मैदान के बाहर ले जाया गया. उनके पैर से खून निकलता दिखा.

पहले दिन भारत ने बनाए 4 विकेट पर 264 रन

पहले दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल (58) और साई सुदर्शन (61) ने शानदार अर्धशतक जड़े. दिन के अंत तक रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर क्रमशः 19-19 रन बनाकर नाबाद लौटे. केएल राहुल (46) ने जायसवाल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत में 94 रन की अहम साझेदारी की. बाद में सुदर्शन ने करुण नायर पर अपने चयन को सही साबित करते हुए जबरदस्त पारी खेली.

calender
24 July 2025, 01:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag