score Card

अमेरिका की इस बड़ी शख्सित से मिले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी, किया कैंडललाइट डिनर

मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. दोनों अंबानी दंपत्ति रात्रिभोज के दौरान मौजूद थे, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई अन्य प्रभावशाली अरबपति, राजनेता और विदेशी हस्तियां भी शामिल हुईं. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

वाशिंगटन: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. यह मुलाकात ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले हुई, जो 20 जनवरी को आयोजित होगा. दोनों अंबानी दंपत्ति रात्रिभोज के दौरान मौजूद थे, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई अन्य प्रभावशाली अरबपति, राजनेता और विदेशी हस्तियां भी शामिल हुईं. 

100 चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रण
मुकेश और नीता अंबानी 18 जनवरी को वाशिंगटन पहुंचे थे और वे ट्रंप के साथ एक विशेष 'कैंडललाइट डिनर' में शामिल हुए, जिसमें सिर्फ 100 चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी और उषा वेंस ने भी अंबानी दंपत्ति से मुलाकात की. 

अंबानी परिवार और ट्रंप परिवार का संपर्क 
यह पहली बार नहीं था जब अंबानी परिवार और ट्रंप परिवार का संपर्क हुआ. 2017 में जब ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप हैदराबाद में ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट में भाग लेने आई थीं, तो अंबानी वहां मौजूद थे. 2020 में ट्रंप भारत दौरे पर आए थे, तब भी अंबानी परिवार उनके साथ था.

इसके अलावा, इवांका और उनके परिवार के सदस्य पिछले साल मार्च में जामनगर में अंबानी परिवार के विवाह समारोह में भी शामिल हुए थे. इस समारोह के दौरान इवांका और उनके पति ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने और इंस्टाग्राम पर जश्न की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें इवांका ने जश्न की रात को "एवरलैंड की जादुई शाम" के रूप में वर्णित किया.

calender
19 January 2025, 07:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag