मेरी सेक्स लाइफ...आम चुनाव के बीच इस नेता की पत्नी का छलका दर्द
Wife Upset With Husband Job: आम चुनावों के बीच एक महिला ने कहा है कि इस चुनाव ने मेरी सेक्स लाइफ ही खत्म करके रख दी है. इस महिला के पति पेशे से पॉलिटिशियन हैं और इन दिनों वे चुनाव के लिए हो रहे प्रचार- प्रसार में व्यस्त हैं.

Wife Upset With Husband Job: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच हलचल जारी है. देश में अब तक 6 चरणों के लिए मतदान सम्पन्न हो चुके हैं. इस बीच सभी दलों का ध्यान 7वें चरण की वोटिंग के लिए चल रहे चुनाव प्रचार पर है. वहीं भारत के अलावा यूके में भी आम चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में आम चुनाव को लेकर चल रही सियासी हलचल के बीच एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक महिला ने कहा है कि इस चुनाव ने मेरी सेक्स लाइफ ही खत्म करके रख दी है. इस महिला के पति पेशे से पॉलिटिशियन हैं और इन दिनों वे आम चुनाव के लिए हो रहे प्रचार- प्रसार में व्यस्त हैं.
यूनाइटेड किंगडम की एक 38 साल की महिला ने एक हेल्प लाइन से बातचीत में कहा कि आम चुनाव के एलान के बाद से ही 41 साल के उसके पति की सेक्स में सारी रुचि खत्म हो गई है. महिला का कहना है कि उनके पति अब उनके साथ क्वालिटी टाइम नहीं स्पेन्ड नहीं कर पाते हैं.
महिला का छलका दर्द
इस दौरान यूके में चल रहे चुनाव के बीच इस महिला ने अपनी सेक्स लाइफ के बारे में शेयर करते हुए कहा कि आम चुनाव के एलान के बाद से ही उसके पति लगातार अपना फोन चेक करते रहते हैं. महिला ने कहा, 'यह सबकुछ आधी रात तक चलता रहता है. आधी रात को मेरे पति बिस्तर पर होते तो हैं लेकिन वह मेरे साथ समय गुजारने के बजाए लेटकर मोबाइल पर न्यूज देखते रहते हैं.
पिछले साल अक्टूबर तक सब सही था: महिला
द सन की रिपोर्ट के अनुसार , नाम और पहचान की पुष्टि न करते हुए महिला ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर तक हमारी वैवाहिक जीवन बिलकुल सही चल रहा था. सबकुछ नॉर्मल था. सेक्स लाइफ भी बिलकुल सही ही थी. ये वो समय था, जब मेरे पति को मुझमें इंट्रेस्ट था. वे मोबाइल को बेडरूम के बाहर ही रखते थे. लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरते गए, सबकुछ पहले जैसा नहीं रहा. धीरे-धीरे मेरे पति मुझमें और सेक्स लाइफ में कम रुचि रखने लगे. वे मोबाइल लेकर बेडरूम में आने लगे हैं और उसे देर रात तक देखना शुरू कर दिया है.
पत्नी ने आगे कहा कि मेरे पति पेशे से अकाउंटेंट हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने राजनीति में रुचि रखना शुरू कर दिया है. मुझे समझ नहीं आता है कि आखिर वे पॉलिटिक्स के प्रति इतनी रुचि कब से लेने लग गए ? पॉलिटिशियन की पत्नी ने कहा कि बेडरूम में वे मोबाइल पर न्यूज स्क्रॉल करते हैं और जब ऐसा नहीं करते हैं, तो वे स्थानीय लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहे होते हैं. कभी-कभी वे उनसे देर रात तक मुलाकात भी करते हैं.
अब हमारे पास बात करने को कुछ भी नहीं होता है
इस दौरान महिला ने आगे कहा कि अब हमारे पास बात करने के लिए कुछ नहीं रहता है, ऐसा लगता है मानों मेरे पति बिलकुल बदल चुके हैं. महिला ने कहा कि अगर मेरा सेक्स का मूड है और मैं उनके पास जाने की कोशिश करती हूं तो वे कहते हैं कि दिनभर के शेड्यूल की वजह से मैं काफी थक गया हूं. हालांकि, वे न थके दिखते हैं और न ही उन्हें कोई मर्दाना कमजोरी है.
महिला ने कहा कि ऐसे समय में मैं काफी बुरा महसूस करती हूं. मैंने इस बारे में उनसे कई बार बात भी की, लेकिन उन्होंने किसी तरह की समस्या न होने से मना कर दिया. बस उनका कहना होता है कि मैं थक चुका हूं. महिला ने कहा कि अभी भी चुनाव में एक महीने से अधिक का समय बचा है, ऐसे मुझे चिंता इस बात की है कि क्या हमारी सेक्स लाइफ पहले जैसी कभी हो पाएगी भी या नहीं.


